Akshay Kumar की फिल्म Cuttputlli का मोशन पोस्टर रिलीज

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की आने वाली फिल्म कठपुतली (Cuttputlli) का मोशन पोस्टर जारी कर दिया गया है।

हाल ही में सोशल मीडिया पर इस फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया गया है। इसे देखकर अक्की के फैंस के बीच इस फिल्म को देखने की उत्सुकता और ज्यादा बढ़ गई है। पता हो कि अक्षय कुमार बॉलीवुड के एकमात्र ऐसे अभिनेता हैं जिनकी फिल्में फ्लॉप होने के बाद भी उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट्स की लाइन लगी रहती हैं।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/ChbeqDrOLNL/?utm_source=ig_web_copy_link

 अक्षय कुमार ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट शेयर कर इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने इसे कैप्शन देते हुए लिखा है, “ये खेल पावर का नहीं, माइंड का है और इस माइंड गेम में आप और मैं सब #कठपुतली हैं।”

बता दें कि अक्षय कुमार और रकुल प्रीत सिंह (Rakul Preet Singh) स्टारर ये फिल्म तमिल फिल्म रत्सासन (Ratsana) का हिंदी रीमेक है। इस फिल्म की पूरी शूटिंग अभी खत्म नहीं हुई है। इसका कुछ हिस्सा मसूरी में शूट किया जा रहा है।

इस फिल्म की अगर कहानी को लेकर बात करें तो यह एक साइको किलर की कहानी है, जो स्कूल की बच्चियों को अपना शिकार बनाता है। इस फिल्म को जैकी भगनानी (Jackky Bhagnani) और दीपशिखा देशमुख (Deepshikha Deshmukh) मिलकर प्रोड्यूस कर रहे हैं। वहीं रंजीत एम तिवारी (Ranjit M Tiwari) इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। 2 सितंबर को डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा।

Exit mobile version