Nagpur: अस्पताल की लापरवाही से 4 बच्चे हुए एचआईवी संक्रमित

Kids found HIV Positive: नागपुर (Nagpur) में चार बच्चे कथित तौर पर रक्त चढ़ाने के बाद एचआईवी (HIV) संक्रमण से संक्रमित हो गए। इन चारों मरीजों को थैलेसीमिया के इलाज के लिए खून दिया गया, जिसके बाद ये संक्रमित पाए गए।

थैलेसीमिया पर उपचार के लिए हर 15 दिन में इन मरीजों को खून चढ़ाया जाता है, थैलेसीमिया के मरीजों के लिए खून यह जीने मरने का सवाल है।

थैलेसीमिया के इलाज के दौरान ब्लड बैंक में से मिला हुआ खून एचआईवी संक्रमित था और उसी कारण इन बच्चों में भी एचआईवी पाया गया। थैलेसीमिया और सिकल सेल पर उपचार लेने वाले 4 बच्चे एचआईवी पॉजिटिव पाए गए.

मामले को संज्ञान में लेते हुए राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने उच्च स्तरीय जांच बिठा दी है।

(BY: VANSHIKA SINGH)

Exit mobile version