Meerut News: ना नक्शा न लेआउट प्लान फिर भी खड़ा हो गया Shopping Complex,मेरठ में MDA अधिकारियों की साठ गांठ से परिसर हुआ तैयार!

Shopping Complex : उत्तर प्रदेश के मेरठ से एक खबर सामने आ रही है, बताया जा रहा है, कि बिना नक्शे के आदित्य ग्रुप ने शॉपिंग कंपलेक्स खड़ा कर दिया है. दो मंजिला की इजाजत पर 4 मंजिला का कंपलेक्स बना दिया है.

Shopping Complex : सैया भाई कोतवाल तो डर काहे का यह कहावत तो खूब सुनी होगी, इसी से जुड़ा एक मामला पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ से सामने आ रहा है, बताया जा रहा है, कि बिना नक्शे के आदित्य ग्रुप ने शॉपिंग कंपलेक्स खड़ा कर दिया है. दो मंजिला की इजाजत पर 4 मंजिला का कंपलेक्स बना दिया है.

पार्किंग की जगह पर बनाई गई दुकान

इसके अलावा बताया जा रहा है, कि अवैध परिसर के बेसमेंट में पार्किंग की जगह पर दुकान बनाई गई हैं. बता दें, कि मेरठ विकास प्राधिकरण की तरफ से कागजों में पार्किंग स्थान को सील किया गया था. जिसके बाद भी सील तोड़कर दुकानें तैयार कर दी गईं.

परिसर पर दो बार हो चुका है मुकदमा दर्ज

मेरठ में विकास प्राधिकरण ने अवैध निर्माणों पर सबसे ज्यादा बुलडोजर चलाने का रिकॉर्ड बनाया है लेकिन यह बुलडोजर रसूक के आगे कैसे बेबस हो जाता है उसकी तस्वीर मेरठ के रुड़की हाईवे में बने पल्लवपुरम में दिखाई देती है जहां बिना नक्शा बिना लेआउट के एक अवैध शॉपिंग कंपलेक्स का निर्माण कर दिया और एमडीए के अधिकारी सिर्फ कागजी घोड़े दौड़ते रहे 4 सालों में दो FIR 6 नोटिस दो बार ध्वस्तीकरण के आदेश उसके बाद भी चार मंजिला अवैध कांप्लेक्स बनकर तैयार हो गया.

ये भी पढ़ें : 20 सितंबर का दिन इन राशि वालों के लिए है खास, मिलेगी गुड न्यूज जानें क्या कहता है Aaj Ka Rashifal

 

Exit mobile version