इलेक्टोरल बॉन्ड मामले को लेकर राहुल गांधी का तंज, ‘सरकार सिर के बल खड़ी हुई…’

राहुल गांधी photo

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड वाले मामले में देश की सबसे ज्यादा शाखा वाली स्टेट बैंक ऑफ इंडिया को खास निर्देश दिया है. अब इसी को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने केंद्र की सत्तारुढ़ पार्टी बीजेपी और पीएम मोदी को घेरने का काम किया है. उन्होंने केंद्रीय सरकार पर तंज कसते हुए बोला कि, सरकार सिर के बल खड़ी हुई है.

यह भी पढ़ें- Electoral Bond : सुप्रीम कोर्ट में SBI को झटका, कल शाम तक इलेक्टोरल बॉन्ड संबंधित जानकारी देने का आदेश

राहुल गांधी ने सरकार को घेरा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स के जरिए कहा कि, नरेंद्र मोदी के ‘चंदे के धंधे’ की पोल खुलने वाली है! 100 दिन में स्विस बैंक से काला धन लाने का वायदा कर सत्ता में आई सरकार अपने ही बैंक का डेटा छिपाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में सिर के बल खड़ी हो गई. Electoral Bonds भारतीय इतिहास का सबसे बड़ा घोटाला साबित होने जा रहा है, जो भ्रष्ट उद्योगपतियों और सरकार के नेक्सस की पोल खोल कर नरेंद्र मोदी का असली चेहरा देश के सामने लेकर आएगा.

6 मार्च को सौंपनी थी बॉन्ड से जुडी़ जानकारी

पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगे कहा कि, ‘क्रोनोलॉजी स्पष्ट है, चंदा दो- धंधा लो, चंदा दो- प्रोटेक्शन लो! चंदा देने वालों पर कृपा की बौछार और आम जनता पर टैक्स की मार, यही है भाजपा की मोदी सरकार.’ दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने इलेक्टोरल बॉन्ड से जुड़ी सभी जानकारी 6 मार्च तक चुनाव आयोग को सौंपने को कही थी. लेकिन इसके लिए और समय बढ़ाने की याचिका दायर की गई थी.

5 जजों की संवैधानिक पीठ ने की सुनवाई

गौरतलब है कि इस मामले को लेकर सर्वोच्च न्यायालय ने चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस संजीव खन्ना ,जस्टिस बीआर गवई, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की पांच जजों की संवैधानिक पीठ ने सोमवार को सुनवाई की. जिसमें कोर्ट में SBI के तरफ से वरिष्ठ वकील हरीश साल्वे ने दलीलें पेश की और कहा कि Electoral Bond खरीदने की तारीख और खरीदने वाले का नाम एक साथ उपलब्ध नहीं है.

यह भी देखे- UP MLC election 2024: यूपी एमएलसी चुनाव के ल‍िए NDA के सभी प्रत्‍याशि‍यों ने दाखि‍ल क‍िया नामांकन
Exit mobile version