UP Aided Schools Project Alankar: उत्तर प्रदेश के जर्जर अशासकीय सहायता प्राप्त (एडेड) माध्यमिक विद्यालयों के लिए राहत भरी खबर है। राज्य सरकार ने ‘प्रोजेक्ट अलंकार’ के नियमों में संशोधन करते हुए अब सहायता का दायरा बढ़ा दिया है। जहाँ पहले केवल 75 साल पुराने स्कूलों को ही मदद मिलती थी, वहीं अब 14 अक्तूबर 1986 तक निर्मित यानी 40 वर्ष पुराने जर्जर भवनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है। सबसे महत्वपूर्ण बदलाव यह है कि अब वित्तीय सहायता का निर्धारण स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों की संख्या के आधार पर होगा। इसके तहत न्यूनतम ₹25 लाख से लेकर अधिकतम ₹1.25 करोड़ तक की राशि आवंटित की जाएगी। इस पहल से प्रदेश के लगभग 4500 एडेड स्कूलों के बुनियादी ढांचे में सुधार की उम्मीद है।
छात्र संख्या तय करेगी बजट की सीमा
नए नियमों के अनुसार, UP Aided Schools को दी जाने वाली मदद अब उनकी क्षमता और जरूरत पर टिकी होगी। यदि किसी स्कूल में छात्र संख्या 300 से 500 के बीच है, तो सरकार ₹25 लाख तक की मदद देगी। वहीं, जिन स्कूलों में 2001 से अधिक छात्र नामांकित हैं, वे ₹1.25 करोड़ तक की भारी-भरकम सहायता प्राप्त कर सकेंगे। योजना के तहत कुल निर्माण लागत का 75 प्रतिशत हिस्सा राज्य सरकार वहन करेगी, जबकि शेष 25 प्रतिशत प्रबंधतंत्र को देना होगा। राहत की बात यह है कि प्रबंधतंत्र यह हिस्सा सांसद-विधायक निधि या कंपनियों के सीएसआर (CSR) फंड से भी जुटा सकेगा।
निगरानी के लिए डीएम की अध्यक्षता में कमेटी
योजना के पारदर्शी क्रियान्वयन के लिए प्रत्येक जिले में जिलाधिकारी (DM) की अध्यक्षता में पाँच सदस्यीय कमेटी का गठन किया जाएगा। इस कमेटी में मुख्य विकास अधिकारी (CDO), लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता और माध्यमिक शिक्षा विभाग के वित्त एवं लेखाधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी ही सर्वे और फंड के उपयोग की निगरानी करेगी।
सर्वोदय विद्यालयों में निःशुल्क प्रवेश का अवसर
इसी बीच, लखनऊ के मोहान रोड स्थित जय प्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालयों (बालक एवं बालिका) ने सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी है। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इन आवासीय UP Aided Schools में शिक्षा, आवास और भोजन पूरी तरह निःशुल्क है।
सीटों का विवरण:
-
बालक विद्यालय: कुल 195 सीटें (कक्षा 6 में सर्वाधिक 70 सीटें)।
-
बालिका विद्यालय: कुल 117 सीटें (कक्षा 6 में सर्वाधिक 70 सीटें)।
कक्षा 6, 7, 8, 9 और 11 की रिक्त सीटों के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी 2026 निर्धारित की गई है। इच्छुक अभिभावक और छात्र समय रहते समाज कल्याण विभाग की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं।

