UP Lok Sabha Election 6th Phase Voting Live: वोटिंग के दौरान सपा ने कहा कि कई बूथों पर EVMs खराब हैं, मेनका गांधी ने कहा कि ‘हमारा लक्ष्य जीत है’

उत्तर प्रदेश में 14 लोकसभा सीटों पर छठे चरण में मतदान जारी है। राज्य में अब तक पांच चरणों में 53 सीटों पर मतदान हुआ है।

Lok Sabha Election 2024, Uttar Pradesh, BJP, Congess, SP,

 

Phase 6 Voting of the Lok Sabha Election 2024: उत्तर प्रदेश, दिल्ली-हरियाणा और बिहार-झारखंड सहित आठ राज्यों की 58 सीटों पर छठा चरण का चुनाव शुरू हुआ

Phase 6 Voting of the UP Lok Sabha Election is Live:

शनिवार, 25 मई को, उत्तर प्रदेश की 14 सीटों पर लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान होगा। यूपी में छठे चरण में मतदान जारी है, जिसमें सुलतानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अंबेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, संत कबीर नगर, लालगंज, आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर और भदोही सीटों के लिए चुनाव चल रहा है। यूपी की कई लोकसभा सीटों पर कई प्रसिद्ध लोग छठे चरण में चुनाव लड़ रहे हैं।

यूपी की 14 लोकसभा सीटों में से एक, सुलतानपुर, बीजेपी ने मेनका गांधी को चुना है। सपा की राजधानी आजमगढ़ से अखिलेश यादव के भाई धर्मेंद्र यादव भी चुनाव में हैं. बीजेपी ने उनके खिलाफ वर्तमान सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार दिनेश लाल निरहुआ को उतारा है। इस सीट पर बहुत दिलचस्प मुकाबला है।

(6:30 PM) शाम 5 बजे तक यूपी में कितना प्रतिशत हुआ मतदान 

इलाहाबाद- 49.30%
अम्बेडकरनगर-59.53%
आज़मगढ़-54.20%
बस्ती-55.03%
भदोही -50.67%
डुमरियागंज-50.62%
जौनपुर-52.65%
लालगंज-52.86%
मछलीशहर-52.10%
फूलपुर-46.80%
प्रतापगढ़-49.65%
सन्त कबीर नगर-51.11%
श्रावस्ती-50.71%
सुल्तानपुर-53.60%

(4:28 PM) अखिलेश ने योगी को आड़े हाथों लिया

गोरखपुर में अखिलेश यादव ने योग सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “सुना है कि लखनऊ वाले उल्टा-पुल्टा ने, जो हमारे उल्टा-पुल्टा मुख्यमंत्री हैं, गोरखपुर में दुकानें बनवा लीं, मॉल बनवा लिये, क्या नाले साफ करा लिये आपके?”

(4:14 PM) गौरखपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए प्रियंका वाड्रा ने सपा पर किया आक्रमण

गोरखपुर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “इस चुनाव में जिस तरह से कांग्रेस पार्टी और समाजवादी पार्टी ने मिलकर काम किया है… उसी तरह की जीत प्राप्त बनाकर दिखाइए। जो नेता बिना तर्क के बातें करते हैं, जैसे कभी मंगलसूत्र की बात करते हैं, कभी भैंसों की बात करते हैं, लेकिन कभी बेरोजगारी और महंगाई की बात नहीं करते, उन्हें सही रास्ता दिखाना चाहिए।”

(4:00 PM) बस्ती में बीजेपी सांसद की सपा कार्यकर्ता संग झड़प

यूपी में छठे चरण के चुनाव के लिए 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है, और बीजेपी सांसद हरीश द्विवेदी के साथ सपा कार्यकर्ता की झड़प की खबर सामने आई है। इस झड़प का वीडियो भी वायरल हो रहा है, और इसे गांव मेढ़ाये में हुई बताया जा रहा है। सपा कार्यकर्ता का नाम वीडियो में एजेंट राजकुमार वर्मा बताया जा रहा है।

(3:42 PM) 3 बजे तक दिल्ली में 43.94 प्रतिशत हुआ मतदान, जानें कहां कितना रहा वोट प्रतिशत- 

इलाहाबाद- 41.04%
अम्बेडकरनगर-50.01%
आज़मगढ़-45.38%
बस्ती-47.03%
भदोही -42.39%
डुमरियागंज-43.96%
जौनपुर-43.75%
लालगंज-44.63%
मछलीशहर-43.89%
फूलपुर-39.46%
प्रतापगढ़-41.87%
सन्त कबीर नगर-43.49%
श्रावस्ती-43.50%
सुल्तानपुर-45.31%

(3:17 PM) जौनपुर में सपा ने लगाया आरोप

जौनपुर में सपा ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा, “मल्हनी विधानसभा के 69 नंबर बूथ पर पूर्व ब्लॉक प्रमुख द्वारा बीजेपी के पक्ष में फर्जी मतदान किया जा रहा है। चुनाव आयोग को इसे ध्यान में लेना चाहिए ताकि निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो सके।”

(3:04 PM) आज़मगढ़ में सपा ने बीजेपी पे लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप

आजमगढ़ में सपा ने भाजपा पर बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाते हुए कहा, “आजमगढ़ लोकसभा में भाजपा के लोगों द्वारा किया जा रहा बूथ कैप्चरिंग का प्रयास. संज्ञान ले चुनाव आयोग, निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित हो.”

(1:40 PM) यूपी में एक बजे तक कहां हुआ कितना प्रतिशत मतदान

इलाहाबाद सीट पर 34.06 प्रतिशत वोटिंग
अंबेडकर नगर सीट पर 41.59 फीसदी मतदान
आजमगढ़ सीट पर 38.37 प्रतिशत वोटिंग
बस्ती लोकसभा सीट पर 40.07 फीसदी मतदान
भदोही लोकसभा सीट पर 35.82 प्रतिशत वोटिंग
डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 37.64 फीसदी मतदान
जौनपुर सीट पर 37.41 प्रतिशत वोटिंग
लालगंज सीट पर 38.12 फीसदी मतदान
मछलीशहर लोकसभा सीट पर 37.36 फीसदी मतदान
फुलपुर सीट पर 33.05 प्रतिशत मतदान
प्रतापगढ़ लोकसभा सीट पर 36.01 फीसदी मतदान
संत कबीर नगर लोकसभा सीट पर 36.99 प्रतिशत मतदान
श्रावस्ती लोकसभा सीट पर 36.74 फीसदी वोटिंग
सुल्तानपुर लोकसभा सीट पर 38.42 प्रतिशत मतदान

(1:02 PM) सपा ने लगाया प्रशासन पर गंभीर आरोप

अखिलेश यादव ने X पर आरोप लगाते हुए कहा, “सपा के विजयी अंबेडकरनगर प्रत्याशी श्री लालजी वर्मा के घर पर पुलिस को भेजकर छापा मारा गया, लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। यह श्री लालजी वर्मा जी की ईमानदार छवि को धूमिल करने का कुकृत्य है। यह अत्यंत निंदनीय है!”

(12:35 PM) आज़मगढ़ में सपा ने लगाया पुलिस पर आरोप
आजमगढ़ में सपा ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, “लोकसभा की सदर विधासभा में बूथ संख्या 127, 128 एवं 129 पर पुलिस द्वारा मतदाताओं को धमकाकर मतदान किया जा रहा है। इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।”
(12:10 PM) अंबेडकरनगर में सपा ने प्रशासन पर लगाया गंभीर आरोप
अंबेडकरनगर में सपा ने प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा, “अंबेडकरनगर प्रशासन ने सपा प्रत्याशी को नजरबंद करके चुनाव पर प्रभाव डाला है। चुनाव आयोग को इस पर संज्ञान लेना चाहिए और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करना चाहिए।
(11:40 AM) यूपी में 12 बजे तक 27.6 % प्रतिशत हुई वोटिंग

प्रयागराज – 23.88%

अंबेडकर नगर – 30.02%

आजमगढ़ 28.60 %

बस्ती 29.80%

भदोही 25.51%

डुमरियागंज 27.74%

जौनपुर 26.81%

लालगंज 28.40%

मछली शहर 27.18 %

फूलपुर 22.85%

प्रतापगढ़ 26.35 %

संत कबीर नगर 27.35 %

श्रावस्ती 26.69 %

सुल्तानपुर 28.05%

(11:34 AM) फर्जी रूप से कराई जा रही है वोटिंग, सपा ने लगाया बीजेपी पर आरोप
सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर स्लो वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि समर्थन सिर्फ सपा और ‘INDIA’ का है, सरकार 4 तारीख को बनेगी और बीजेपी हारेगी।
(11:18 AM) सपा ने ‘इंडिया’ का किया समर्थन
सपा के उम्मीदवार धर्मेंद्र यादव ने प्रशासन पर स्लो वोटिंग करवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि एकतरफा समर्थन सपा और ‘INDIA’ को है, सरकार 4 तारीख को बनेगी और बीजेपी जाएगी।
(10:35 AM) इंडिया गठबंधन कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं केशव प्रसाद मौर्य ने INDIA गठबंधन पपर साथा निशाना

उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा है कि इंडी गठबंधन कोई राजनीतिक गठबंधन नहीं है, बल्कि यह एक मज़ाक़िया गठबंधन है। एक बार फिर मोदी सरकार बनेगी।

(10:24 AM) सपा कार्यकर्ताओं के लिए अखिलेश का बड़ा मेसैज

चुनाव के बीच अखिलेश यादव ने दिया बड़ा मैसेज, कहा “जब तक हाथ में जीत का प्रमाण नहीं, तब तक विश्राम नहीं!”

(10:14 AM) Voting 6th phase के बीज अखिलेश ने की मतदाताओं से अपील

वोटिंग के बीच सपा चीफ अखिलेश यादव ने यह अपील की है, “2024 के लोकसभा चुनाव के छठे चरण में हर मतदाता से यह अनुरोध है कि वह संविधान, लोकतंत्र और आरक्षण की रक्षा के लिए अपने विवेक का प्रयोग करें और अपना वोट जरूर दें।”

(9:56 AM) यूपी में सुबह 9:00 बजे 12.33 % हुआ मतदान 

उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव के छठवें चरण के लिए वोटिंग जारी है। राज्य में 14 लोकसभा सीटों पर तंत्रिका सुरक्षा के तहत वोटिंग हो रही है। सुबह 9 बजे तक राज्य में 12.33% वोटिंग हो चुकी है।

(9:38 AM) सपा ने आजंमगढ़ में लगाया बीजेपी पर बड़ा आरोप 

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के चुनाव के बीच सपा ने आज़मगढ़ में भी बीजेपी पार्टी पर आरोप लगाते हुए कहा, “लोकसभा के सदर में बूथ संख्या 30, लीलापुर पर प्रशासन द्वारा सपा के बूथ एजंट से बस्ता ले जाने की सूचना है इस पर चुनाव आयोग को जल्द ही संज्ञा न लेना चाहिए। और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित का जाना चाहिए।”

(9:27 AM)जौनपुर में सपा ने भाजपा पर साधा निशाना , लगाया बड़ा आरोप

“जौनपुर में भाजपा ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि, जौनपुर लोकसभा की शाहगंज विधानसभा में बूथ संख्या 148,149,150 पर बीजेपी के लोगों द्वारा फर्जी वोटिंग किए जाने की सूचना, इस पर चुनाव योग संज्ञान ले और निष्पक्ष मतदान की प्रक्रिया सुनिश्चित हो।“

 

 

 

 

 

Exit mobile version