Muzaffarnagar Muslim Convert to Hindu: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar )में 70 लोगों के धर्मातरण करने का मामला सामने आया है। जिले के बघरा में स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में महंत स्वामी यशवीर के सानिध्य में 10 मुस्लिम परिवारों के 70 लोगों ने शुद्धि यज्ञ में गायत्री मंत्रों के साथ आहुति देने के बाद हिंदू धर्म अपना लिया। आचार्य मृगेंद्र ने हवन में आहुति दिलाकर सभी का शुद्धीकरण कराया। गंगाजल से आचमन कर जनेऊ व लाल धागे में ओम का चिह्न पहनाया गया। उनके नाम भी बदलकर हिंदू रख दिए गए।
1,100 मुस्लिम लोगों ने हिंदू धर्म में की वापसी
आचार्य मृगेंद्र ने कहा कि उक्त सभी लोग मुजफ्फरनगर शहर के अलग-अलग मोहल्ले के रहने वाले हैं। लगभग 10 वर्ष पहले इनका जबरन धर्मतांतरण करा दिया गया था। अब ये लोग पुनः घर वापसी कर हिंदू धर्म अपना रहे हैं। आचार्य मृगेंद्र ब्रह्मचारी महाराज जी ने बताया कि अब तक 1,100 मुस्लिम लोगों ने दोबारा हिंदू धर्म में वापसी की है। प्रदेश में पूर्व की सरकारों के कार्यकाल में हिंदुओं का उत्पीड़न कर उन्हें डराकर मुस्लिम बनाया जाता था।
यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल
हिंदू धर्म अपनाने वालों को कराया गया शुद्धिकरण
आपको बता दें कि अब प्रदेश में दूसरी बार योगी आदित्यनाथ जी की सरकार बनने और माहौल ठीक होने पर पहले धर्म छोड़ गए लोग पुन: हिंदू धर्म में वापसी कर रहे हैं। जो धर्म बदल कर चले गए थे अब उनका स्वाभिमान जाग रहा है और वह वापसी कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मुजफ्फरनगर के निवासी इन 10 परिवारों के 70 सदस्यों ने बघरा में यशवीर आश्रम में आकर अपने धर्म में पुन: वापसी की है।
इन सभी लोगों और बच्चों को गंगाजल से आचमन कराकर जनेऊ धारण कराया। इसके बाद लाल धागे में ओम की माला उनके गले में डाली गई। मुख्यत: वेद मंत्रों और गायत्री मंत्र से हवन कराया गया।