Farrukhabad : उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद से ज्ञानवापी जैसा एक मामला फिर से सामने आ रहा है. जिसमें एक मकबरे को शिव मंदिर होने का दावा हिंदू पक्ष के तरफ से किया जा रहा है. इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष कोर्ट पहुचां और मांग की रशीद के मकबरे Rashid Tomb का सर्वे होना चाहिए. जिसपर कोर्ट ने मकबरे के सर्वे करने के लिए आदेश जारी कर दिया है.
मुगल हमलावारों ने तोड़ा था शिव मंदिर
हिंदू पक्ष ने दावा किया है कि रशीद का मकबरा Rashid Tomb की जगह पर पहले शिव मंदिर था जिसे मुगल हमलावारों ने तोड़कर वहां पर रशीद के मकबरे का निर्माण किया गया था. हिंदू पक्ष के इस दावें को दूसरी तरफ मुस्लिम पक्ष सिरे से खारिज करता है. उनका कहना है कि यहा पर हमेशा से मकबरा ही था. इस मुद्दे को लेकर हिंदू पक्ष कोर्ट गया और मकबरे का सर्वे कराने की मांग कर दी थी. जिसके बाद कोर्ट ने इसपर अहम फैसला सुनाते हुए मकबरे का सर्वे करने की इजाजत दे दी थी. जिसे लेकर मकबरे का सर्वे किया जा चुका है. अब इस पर विभाग के तरफ से कोर्ट के सामने इसकी रिपोर्ट पेश की जाएगी.
मकबरे का शिव मंदिर होने का दावा
मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि कायमगंज तहसील के मऊ रशीदाबाद में कई साल पुराना रशीद खान का एक मकबरा है. जिस पर हिंदू पक्ष अपना दावा कर रहा है कि यहां पहले शिव मंदिर था और मंदिर को तोड़कर वहां पर मकबरा बनाया गया था. आपको बता दें कि इस मकबरे की देख-रेख ASI द्वार किया जा रहा था. लेकिन अब इस मकबरे का सर्वे किया गया है. कोर्ट के आदेश के बाद रशीद के मकबरे का सर्वे किया गया है. सर्वे विभाग द्वारा अब अपनी रिपोर्ट कोर्ट के सामने पेश की जाएगी.