World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा वर्ल्ड कप फाइनल, प्रशंसक जीत के लिए कर रहे हवन पूजन

वर्ल्ड कप

नई दिल्ली। क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट यानी वनडे वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुजरात के अहमदाबाद में खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 में अपने सारे मुकाबले जीतकर फाइनल में बेहतरीन अंदाज में अपना जगह बनाई है. अब रोहित सेना को इस बड़े मुकाबले में वर्ल्ड कप इतिहास की सबसे सफल टीम ऑस्ट्रेलिया से भिड़ना है. इस बड़े मैच में भारत के जीत के लिए देश के करोड़ों प्रशंसक हवन और पूजा रहे हैं.

भारत के जीत के लिए पूजा पाठ करे रहे प्रशसंक

बता दें कि भारत के जीत के लिए मुंबई में प्रशसंक पूजा-पाठ कर रहे हैं. मुंबई में कई सारे क्रिकेट प्रशंसक जुट कर भारतीय टीम के लिए यज्ञ कर रहे हैं. ये लोग भारत के जीत की दुआ कर रहे हैं, प्रशसंक के हाथ में तिरंगा है और भारतीय क्रिकेट टीम का जर्सी पहनें ये लोग जीतेगा इंडिया नारे लगा रहे हैं. वहीं यज्ञ में भारत के खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए आहुति दी जा रही है. इस दौरान कई सारे पुरोहित मिलकर मंत्रोचार कर रहे हैं.

भारत शुरु से अंत तक टेबल टॉपर

गौरतलब है कि वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम का सफर बहुत ही शानदार है. टीम इंडिया ने इस टूर्नामेंट में अब तक कुल 9 मुकाबले खेले हैं और सभी में शानदार जीत दर्ज की है. भारत 18 पॉइंट के साथ +2.570 नेट रनरेट के साथ टेबल टॉपर बनी हुई है. वहीं ऑस्ट्रेलिया अफना शुरुआती दो मैच हारने के बाद टूर्नामेंट में वापसी की और 9 में से 7 मुकाबला जीतकर 14 पॉइंट के साथ तीसरे स्थान पर है.

ये भी पढ़ें :- विदेशी सरजमीं पर देसी अंदाज में Priyanka Chopra ने मनाई दिवाली

भारतीय टीम तीसरी बार उठाएगी ट्रॉफी

अगर टीम इंडिया वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराती है, तो टीम वर्ल्ड कप की ट्रॉफी तीसरी बार अपने नाम करेगी. इससे पहले सर्वप्रथम भारतीय टीम कपिल देव की कप्तानी में साल 1983 में अपने नाम वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम की थी. वहीं दूसरी बार टीम इंडिया महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2011 में वर्ल्ड कप की ट्रॉफी अपने नाम की थी. अब ये तीसरा मौका है, जब भारत फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराकर ये ट्रॉफी अपने नाम करेगी.

Exit mobile version