केंद्रीय मंत्री समृती ईरानी ने राहुल गांधी पर किए तीखे वार, ये कैसा इश़क है, क्या यही है राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान

राहुल गांधी की मोहब्बत की दुकान

आए दिन कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी सोशल मीडिया पर हास्यासपद रहते है। कभी मीम्स में दिखाई देते है, तो कभी किसी नेताओं के बयावन के घेरों में नजर आ जाते है। हाल ही में राहुल गांधी की फोटो सोशल मीडिया पर खूब चार्चाओं में रही  अगर आपको याद नहीं आ रहा तो हम याद करा देते है। हम बात कर रहें है, मोहोब्बत के दुकान वाले बयान की जिसे सोशल मीडिया में खूब चर्चा का विषय बनते हुए देखा गया लेकिन अब इसी मोहोब्बत की दुकान को लेकर राहुल गांधी केंद्रिय मंत्री समृती ईरानी के निशाने पर आ गए है। इसे लेकर के उनका एक बयान भी सामने आया है।

केंद्रीय मंत्री समृती ईरानी ने कसा तंज

दरअसल उसी तस्वीर को लेकर के केंद्रीय मंत्री समृती ईरानी ने राहुल गांधी पर तंज कसा है। उनसे कुछ सवाल पूछे है। आपको बता दें की समृती ईरानी का कहना है कि ये कैसा इश्क है जो देश से नहीं अपनी पॉलिटिकल सियासत से है? जब आप ‘मोहब्बत’ के बारे में बात करते हैं, तो क्या इसमें राजस्थान में महिलाओं का अपहरण शामिल है? जब आप ‘मोहब्बत’ के बारे में बात करते हैं, तो क्या इसमें हिंदू जीवन शैली की निंदा करना शामिल है? गांधी खानदान खुद को अल्पसंख्यकों का रक्षक कहते हैं, लेकिन कांग्रेस के नेतृत्व वाली यूपीए सरकार के तहत योग्यता-सह-साधन छात्रवृत्ति पर खर्च 860 करोड़ रुपये था, जबकि मोदी सरकार के तहत यह 2,691 करोड़ रुपये था। राहुल गांधी के मोहब्बत (प्यार) का मतलब हिंदू जीवन शैली की निंदा करना, सिखों की हत्या करना और भारत के लोकतंत्र को नुकसान पहुंचाने के लिए बाहरी हस्तक्षेप की मांग करना है? इन सभी सवालों के घेरे में आ चुके है राहुल गांधी।

Exit mobile version