UP: चर्च में सामूहिक धर्मांतरण मामले में अबतक बड़ी कार्रवाई, पादरी समेत 35 से ज्यादा लोग गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश: जबरन धर्मांतरण (Religious Conversion) के मामले दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं, इसमें महिलाओं पर अत्याचार भी शामिल है. वहीं यूपी के फतेहपुर जिले (Fatehpur District) में चर्च में सामूहिक धर्मांतरण के मामले में अब तक बड़ी कार्रवाई करते हुए पादरी समेत तीन दर्जन लोगों को जेल भेजने की कार्रवाई की जा चुकी है. सदर कोतवाली पुलिस ने इस मामले में अब तक 39 लोगों को गिरफ्तार किया है. एसपी राजेश सिंह का कहना है कि जिले में धर्मांतरण के आठ मामले दर्ज हैं.

जिसमें से 5 मामलों में आरोपितों को गिरफ्तार किया जा चुका है, सभी में चार्जशीट दाखिल कर दी गई है. कोतवाली पुलिस के अनुसार, एक मामले में पुजारी समेत 26 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जबकि 4 मामलों में 13 की गिरफ्तारी हुई है. इसके अलावा पुलिस ने 42 लोगों के लिए नोटिस कर चुकी है. इस क्रम में एसपी राजेश सिंह ने बताया, धर्मांतरण के मामले में अगर किसी की संलिप्तता यह जोड़ पाया जाता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी.

सामूहिक धर्मांतरण के मामले में बड़ी कार्यवाई

एसपी राजेश सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सदर कोतवाली में चर्च के अंदर सामूहिक धर्मांतरण के मामले में पुजारी समेत 26 लोग पहले से ही जेल में बंद हैं. अभी 13 और लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम किया जा चुका है. जिसमें एक फरार आरोपी जॉनसन जैकब (20) को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. एसपी ने आगे बताया कि सदर कोतवाली में दर्ज 42 लोगों के खिलाफ गैर जमानती कार्रवाई की गई है.

पुलिस ने अबतक 39 लोगों को किया गिरफ्तार

उन्होंने आगे कहा, यह लोग ईसाई धर्म का प्रचार करने के साथ-साथ दलित, गरीब, हिंदू और मुस्लिम परिवारों को आर्थिक सहायता देकर ईसाई धर्म में धर्मांतरित करने का काम करते थे. उन्होंने कहा कि ऐसा काम करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. पादरी सहित 26 लोग पहले से जेल में बंद है और 20 अज्ञात लोगों में 13 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजने का काम अभी किया गया है.

इसे भी पढ़ें – Delhi: अब ऑनलाइन बनवा सकते हैं OPD पर्चा, लाइन में खड़े होने की जरूरत नहीं, AIIMS ने जारी की यह सुविधा

Exit mobile version