कानपुर ऑनलाइन डेस्क। उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां औंग थानाक्षेत्र स्थित रानीपुर में बंद पड़ी फैक्ट्री में पति ने पत्नी रेशमा (25) की गला घोटकर हत्या कर दी। आरोपी ने शव को पेट्रोल डालकर फूंक दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी पति दीपू और उसके साथी सनी को मुठभेड़ के दौरान में गिरफ्तार कर लिया। दीपू के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूछताछ में दीपू ने बताया कि उसे पत्नी के चरित्र पर शक था। इस कारण उसने करीब 15 मिनट तक रेशमा का गला दबाए रखा। इससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद पेट्रोल डालकर फूंक दिया।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, फतेहपुर के औंग थानाक्षेत्र स्थित रानीपुर गांव के पास बंद पड़ी चमड़ा फैक्टरी में 15 सितंबर को एक महिला का सुलगता हुआ शव मिला था। इसके बाद से ही पुलिस शिनाख्त के प्रयास में जुटी थी। काफी प्रयास के बाद कानपुर महाराजपुर थाने के गंगागंज गांव निवासी रेशमा के बंद पड़े मोबाइल फोन से पुलिस को सुराग मिला। पुलिस ने शव की शिनाख्त के मृतका के पति और उसके दोस्त के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार ऑपरेशन चलाए हुए थीं। इंटेलीजेंस प्रभारी विनोद मिश्रा ने बताया कि रविवार देर रात सूचना मिला कि घटना में शामिल मुख्य आरोपी दीपू पासी और उसका साथी सनी बाइक से खानपुर होकर बड़ाहार की ओर जा रहे हैं।
इस वजह से की पत्नी की हत्या
जानकारी मिलने पर एसओजी टीम के साथ पुलिस ने घेराबंदी की। खुद को घिरता देख आरोपियों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में दीपू के बाएं पैर में गोली लगी है। उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके पास वारदात में प्रयुक्त बाइक, एक तमंचा, कारतूस, दो मोबाइल और कुछ रुपये बरामद हुए हैं। साथ ही दोस्त सनी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस की पूछताछ में आरोपी पति दीपू ने बताया कि उसकी पत्नी का एक युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। जब मुझे इसकी जानकारी हुई तो हमारे बीच विवाद होने लगा। ऐसे में मैंने पत्नी को मारने का प्लान बनाया। इस साजिश में मैंने अपने दोस्त को भी शामिल किया।
रेशमा को लेकर फैक्टरी गया
पुलिस ने बताया कि दीपू ने बहन लक्ष्मी के घर पर में अपने ढाई साल के बेटे को छोड़ा, उसका घर बंद पड़ी फैक्टरी के पास ही है। दीपू का अपनी बहन के घर आना-जाना था। इस कारण उसे बंद पड़ी फैक्टरी के बारे में अच्छी से जानकारी थी कि वहां कोई आता-जाता नहीं है। इसी का फायदा उठाकर वह रेशमा को लेकर फैक्टरी गया था। फैक्ट्री के अंदर दीपू रेशमा को लेकर गया फिर अपने दोस्त के साथ मिलकर उसका गला घोटकर मर्डर कर दिया। आरोपियों ने शव को छिपाने के लिए पेट्रोल की व्यवस्था पहले से की हुई थी। महिला की हत्या के बाद शव पर प्रेट्रोल डालकर उसे फूंक दिया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए।
दोनों ने की थी लव मैरिज
पुलिस ने बताया कि रेशमा थाना क्षेत्र के ही रसूलपुर पधारा निवासी विनोद पासवान की पुत्री है। बचपन में रेशमा की मां रूपरानी की मौत हो गई थी। इसके बाद रेशमा अपनी नानी किशनी के पास जहानाबाद थाने के नयापुरवा में रहती थी। पिता से कोई वास्ता नहीं रहा। नानी ने पुलिस को बताया कि रेशमा की इंस्टाग्राम पर दोस्ती कानपुर के महाराजपुर थाने के गंगागंज निवासी दीपू पासवान से हुई थी। दोनों परिवारों की मर्जी से 2022 में शादी की थी। शादी के बाद दोनों के बीच अनबन रहती थी। अक्सर दीपू पत्नी को पीटता था। 15 सितंबर से रेशमा गायब थी। उसकी खोजबीन की गई, लेकिन कहीं पता नहीं चला।
18 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज
इस मामले के खुलासे के बाद थाने पर करचलपुर गांव से रेशमा की मौसी मंजू, मौसा राजाराम, मौसेरी बहन मोनी, रिश्ते में बहनोई बृजलाल पहुंचे। मौसेरी बहन मोनी ने बताया कि 15 सितंबर की दोपहर दो बजे रेशमा के पति दीपू ने उसे और अन्य रिश्तेदारों को फोन किया था। उसने बोला कि रेशमा कहीं चली गई है। नानी किशनी ने महाराजपुर थाने में शिकायत भी की लेकिन पुलिस ने उसे लौटा दिया। दीपू ने ही पत्नी की महाराजपुर थाने में 18 सितंबर को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। उसने पूर्व जिला पंचायत सदस्य रिश्तेदार पर आरोप भी लगाया था।
ताकि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले
दूसरी तरफ सात दिनों से मां के आंचल के दूर उसका ढाई साल का बेटा भी मां-मां कहकर रो रहा है। परिजनों के मुताबिक मासूम सिर्फ इतना बता पा रहा है कि पापा ही अम्मा को ले गए। फिलहाल बच्चा अभी अपनी बुआ लक्ष्मी के पास ही है। रेशमा की मौत के मामले में पुलिस बच्चे से भी बातचीत कर साक्ष्य जुटा सकती है, जिससे केस और मजबूत हो सके। ताकि आरोपी को सख्त से सख्त सजा मिले। मामले पर पुलिस का कहना है कि पति ने पत्नी की हत्या की बात कबूल कर ली है। गंभीर धाराओं में केस दर्ज करते हुए दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है। फिलहाल केस की विवेचना जारी है।