UP Board Topper : प्रियांशी सोनी की कहानी…9 साल की उम्र में पिता का निधन फिर भाई ने पढ़ाया और बना दिया टॉपर

यूपी बोर्ड की टॉपर प्रियांशी सोनी.. आज हर घर मशहूर हो गई है। यूपी बोर्ड की दसवीं की परीक्षा में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने अपनी प्रतिभा का जलवा प्रदेश स्तर पर दिखाया। प्रियांशी जब 9 वर्ष की थी तब उनके पिता का निधन हो गया था। इसके बाद बड़े भाई शोभिद सोनी ने उसकी पढ़ाई का इंतजाम किया। इस वक्त शोभिद ज्वैलरी शॉप चलाते हैं। वहीं बड़े होकर प्रियांशी आईएएस अधिकारी बनना चाहती है। किसी प्रकार की कोचिंग या ट्यूशन न लेने के बावजूद प्रियांशी ने अपने माता-पिता का नाम गर्व से ऊँचा कर दिया है।

टॉपर बनी छात्रा

यूपी बोर्ड के छात्र रिजल्ट का इंतजार कर रहे थे। जाहिर सी बात है एग्जाम खत्म होने के बाद छात्रों को रिजल्ट का इंतजार तो होगा ही। यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा 16 मार्च से 4 मार्च तक चली। वहीं हाईस्कूल की परीक्षा 3 मार्च को खत्म हुई। परीक्षा के रिजल्ट घोषित हो चुके हैं और इस बार भी लड़कियों ने बाजी मार ली है। जी हाँ! यूपी बोर्ड के रिजल्ट में 10वीं की जिस छात्रा ने टॉप किया है उसका नाम प्रियांशी सोनी है। छात्रा ने 600 में से 590 नंबर हासिल कर टॉप किया है। यूपी बोर्ड रिजल्ट में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने टॉप किया है। वहीं दूसरे नंबर पर कानपुर देहात के कुशाग्र पांडेय ने अपनी जगह बनाई है।

मां का दिल नहीं पत्थर है! कोख से दिया पहले बेटी को जन्म, फिर बाथरुम में छोड़ कलयुगी मां हुई फरार

Data Theft: 24 राज्य… 8 मेट्रों शहर बने निशाना, लगी 66.9 करोड़ लोगों के डेटा की बोली, GST-अमेजन से लेकर इंस्टाग्राम तक किसी को नहीं छोड़ा

Exit mobile version