UP By-election: तपती धूप में महिलाओं ने संभाला सरकार बनाने का जिम्मा, वोटिंग के लिए लगी लंबी कतार

UP By-election 2023 Live: यूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बोटिंग की रफ्तार बढ़ती जा रही है। तपती धूप में भी वोटर मतदान केंद्रों के बाहर वोटिंग के लिए कतार लगाए खड़े हैं। महिलाओं में मतदान को लेकर खास दिलचस्पी दिख रही है...

UP By-election 2023 Live: यूपी की स्वार और छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के लिए बोटिंग की रफ्तार बढ़ती जा रही है। तपती धूप में भी वोटर मतदान केंद्रों के बाहर वोटिंग के लिए कतार लगाए खड़े हैं। महिलाओं में मतदान को लेकर खास दिलचस्पी दिख रही है। स्वार सीट पर सुबह 11 बजे तक 18.4% वोटिंग हुई है। तो वहीं छानबे सीट पर सुबह 11 बजे तक 19.16 फीसदी मतदान हुआ है।

Exit mobile version