UP By-Election: छानबे में सपा प्रत्याशी कीर्ति कोल की अग्नी परीक्षा, सुबह 9 बजे तक 10.14 फीसदी मतदान

रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सुबह से वोटिंग जारी है। छानबे में सुबह 9 बजे तक 10.14 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि स्वार उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत ही मतदान हुआ है। बता दें कि छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आजम खान और अनुप्रिया पटेल की साख की अग्नी परीक्षा है...

रामपुर की स्वार और मिर्जापुर की छानबे विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर सुबह से वोटिंग जारी है। छानबे में सुबह 9 बजे तक 10.14 फीसदी वोटिंग हुई है। जबकि स्वार उपचुनाव में सुबह 9 बजे तक सिर्फ 7.93 प्रतिशत ही मतदान हुआ है।

बता दें कि छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव में आजम खान और कीर्ति कोल की साख की अग्नी परीक्षा है। बीजेपी ने यहां भी अपना दल को समर्थन दिया है। जहां स्वार विधानसभा सीट समाजवादी पार्टी के विधायक अब्दुल्ला आजम की सदस्यता रद्द होने के चलते रिक्त हुई थी तो वहीं छानबे विधानसभा सीट अपना दल एस के विधायक राहुल कोल के निधन से खाली हुई थी।

Exit mobile version