Chhath Puja 2022: यूपी में छठ पूजा को लेकर CM Yogi ने की अहम बैठक, कहा- इस साल ‘स्वच्छ और सुरक्षित छठ’

उत्तर प्रदेश: छठ पूजा कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष को की जाती है. इस बार 30 और 31 अक्टूबर को लोकआस्था का महापर्व ‘छठ’ मनाया जाना है. इसी को ध्यान में रखते हुए सीएम योगी ने छठ महापर्व के अवसर पर आमजन की आवश्यकताओं के अनुरूप व्यवस्था के संबंध में शनिवार को आयोजित उच्चस्तरीय बैठक में दिशा-निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा हैं कि हमारा प्रयास होना चाहिए कि व्रत रखने वाले प्रत्येक भक्त को सभी सुविधाएं उपलब्ध हों, ताकि उत्सव का आयोजन सुचारू रूप से हो सके.

इस बैठक में सुविधाओं के बारे में सीएम योगी ने बताया कि, इस वर्ष ‘स्वच्छ और सुरक्षित छठ’ का संदेश लेकर लोगों की जरूरत के अनुसार सभी प्रबंध किए जाएं. छठ महापर्व में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की सपरिवार सहभागिता होती है. ऐसे में नदी घाटों पर स्वच्छता, सुरक्षा, पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था, पार्किंग, मोबाइल टॉयलेट, पेयजल सहित जनसुविधा के व्यवस्थित प्रबंध किए जाएं. इसके साथ ही, स्थानीय आवश्यकताओं का ध्यान रखते हुए सभी व्यवस्था होनी चाहिए.

आपात स्थिति के लिए हेल्प डेस्क की व्यवस्था

इसके अलावा उन्होंने त्योहार के मौके पर निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करने और नदी की गहराई के अनुसार सुरक्षित क्षेत्र को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं. छठ घाटों के पास स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने और डेंगू, बुखार और विभिन्न जल जनित रोगों के परीक्षण की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए. इसके अलावा, व्रत रखने वाली माताएं ठंडे पानी में देर तक खड़ी रहती हैं. ऐसे में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए प्राथमिक उपचार की समुचित व्यवस्था करने को कहा है.

पूजा स्थल पर SDRF/NDRF की टीमें रहेंगी तैनात

सीएम योगी ने सख्त निर्देश देते हुए आपात स्थिति के लिए एसडीआरएफ/एनडीआरएफ की टीमें तैनात करने को कहा है. सुरक्षा के मद्देनजर पूजा स्थल पर पुलिस की मौजूदगी रही. महिला पुलिस भी तैनात की जाए. कुछ पुरुष पुलिसकर्मियों को भी सादे वर्दी में तैनात किया जाना चाहिए. सीएम ने कहा, पब्लिक एड्रेस सिस्टम की व्यवस्था करें. हेल्पडेस्क की स्थापना भी कराई जाए. इन स्थलों पर ट्रैफिक प्रबंधन पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए. पार्किंग की समुचित व्यवस्था हो.

चिकित्सा सुविधा को लेकर CM योगी ने दिए निर्देश

छठ पूजा के दौरान आतिशबाजी की परंपरा है. सीएम योगी ने इस मामले को बताते हुए कहा कि लोगों की आस्था का सम्मान करते हुए उनकी सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाए. सुनिश्चित करें कि आतिशबाजी भीड़ से दूर हो, ताकि उपवास सुचारू रूप से हो सके. चिकित्सा सुविधा को लेकर सीएम योगी ने कहा, हर हाल में यह सुनिश्चित किया जाए कि अस्पताल में आने वाले हर मरीज को बिस्तर मिले, उसकी उचित चिकित्सा जांच हो और समय पर इलाज हो.

इसे भी पढ़ें – Chhath Puja 2022: छठी मईया के गीतों की गूंज से वाराणसी का गंगा घाट हुआ भक्तिमय

Exit mobile version