UP Crime : शाहजहां से सामने आई छोटे भाई की ऐसी करतूत, पहले ली बड़े भाई की जान और फिर भतीजी को भी उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक छोटे भाई ने अपने बड़े भाई और भतीजी सरस्वती को गोली मार दी। इस घटना को उसने अपने बेटे के साथ मिलकर अंजाम दिया। हत्या की जो वजह सामने आई है, उसे जानकर आप भी चकित रह जाएंगे।

Shahjahanpur, Shahjahanpur News, Shahjahanpur Police, Shahjahanpur Crime, S

UP Crime : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर की सरस्वती अपने सगे चाचा और उनके परिवार के काफी करीब थी। सोहनलाल का भी अपने बड़े भाई के परिवार से अच्छा संबंध था, और श्रीपाल, जो सोहनलाल के बड़े भाई थे, अपने छोटे भाई से बहुत प्यार करते थे। परिवार में खुशियाँ थी, लेकिन आज इस परिवार में खून की होली खेली गई और अपनों ने ही एक-दूसरे का कत्ल कर दिया।

असल में, (UP Crime) सोहनलाल और श्रीपाल मिलकर सरसों का तेल बेचते थे, लेकिन कुछ समय पहले उनके काम अलग हो गए। इसके बाद, दोनों भाइयों के बीच ग्राहकों को लेकर विवाद शुरू हो गया। यह विवाद इतना बढ़ गया कि दोनों परिवारों के बीच मारपीट होने लगी। हालांकि स्थिति यहाँ तक ठीक थी, लेकिन आज इस परिवार में जो कुछ हुआ, उसकी किसी ने भी कल्पना नहीं की थी।

भाई और भतीजी को छोटे भाई ने उतारा मौत के घाट

जानकारी के मुताबिक, दोनों परिवारों(UP Crime) के बीच पिछले कुछ समय से ग्राहकों को लेकर विवाद चल रहा था और मारपीट भी हो रही थी। पुलिस को भी इस मामले की जानकारी थी। इसी बीच, आज सुबह श्रीपाल का छोटा भाई सोहनलाल अपने बेटे विशाल के साथ एक तमंचा लेकर गया और श्रीपाल पर ताबड़तोड़ गोलियां चलानी शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें : सदन में दिखी योगी – शिवपाल की ऐसी जुगलबंदी, ऐसा लगा कि सपा-भाजपा के रिश्तों में आई नरमी

जब श्रीपाल पर हमला हो रहा था, तो उसकी बेटी सरस्वती भी अपने पिता को बचाने के लिए बीच में आ गई। इस दौरान, चाचा ने अपनी भतीजी को भी नहीं छोड़ा और दोनों ने मिलकर युवती पर भी गोलियां चला दीं। इस घटना में पिता और बेटी की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद, दोनों हमलावर फरार हो गए।

Exit mobile version