UP Politics : सदन में दिखी योगी-शिवपाल की ऐसी जुगलबंदी, ऐसा लगा कि सपा-भाजपा के रिश्तों में आई नरमी

शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि "तीन साल तक आपके संपर्क में रहा, आपने भी धोखा दिया। अभी मैं यह कह रहा हूं कि 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी।"

shivpal yadav yogi adityanath up assembly, shivpal yadav, shivpal yadav news
UP Politics : उत्तर प्रदेश विधानसभा में मंगलवार को ठहाके उस समय गूंज उठे जब समाजवादी पार्टी के नेता और जसवंत नगर से विधायक शिवपाल सिंह यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ के तंज का जवाब दिया। दरअसल, सीएम योगी ने नेता प्रतिपक्ष और सपा नेता माता प्रसाद पांडेय की ओर इशारा करते हुए कहा कि “चाचा को फिर गच्चा दे दिया गया।” उन्होंने अखिलेश यादव के उस निर्णय पर कटाक्ष किया जिसमें सिद्धार्थनगर के इटवा से विधायक माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष नियुक्त किया गया है।

सीएम ने कहा था, “नेता प्रतिपक्ष को चयन के लिए बधाई, आपने आखिरकार चाचा को गच्चा दे ही दिया। चाचा बेचारा हमेशा ऐसे ही धोखा खाता है, उसकी नियति ही ऐसी है क्योंकि भतीजा हमेशा डर के मारे ऐसा करता है।”

शिवपाल का बयान 

इसके जवाब में शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि “देखिए, हमें गच्चा नहीं मिला है। पांडेय जी बहुत सीनियर हैं। हम समाजवादी हैं। हमने आपकी (स्पीकर सतीश महाना) तरफ से भी कुर्सी की ओर इशारा किया था। मेरी कुर्सियां बदलती रहीं। मैं कहना चाहता हूं कि तीन साल तक जब मैं आपके संपर्क में रहा, तो गच्चा तो आपने भी दिया।” शिवपाल के इतना कहने पर पूरे सदन में हंसी की लहर दौड़ गई।

(UP Politics) उन्होंने आगे कहा कि “जब आपने गच्चा दिया, तो आप पीछे हो गए और सपा आगे बढ़ गई। अब देख लेना, 2027 में समाजवादी पार्टी फिर से आगे आएगी और आपके डिप्टी सीएम आपको फिर गच्चा देंगे। 2027 में समाजवादी पार्टी सत्ता में आएगी, और मैं मुख्यमंत्री को बताना चाहता हूं कि आपके डिप्टी सीएम 2027 में आपको फिर गच्चा देंगे।”

यह भी पढ़ें : बीच पर महिला घूसखोरों का भांडाफोड़, टूरिस्ट्स को धमकी देकर वसूलती थी पैसे

सतीश महाना ने कही ये बात

प्रश्नकाल के दौरान सपा विधायक संग्राम सिंह यादव ने शिवपाल यादव के गच्चा दिए जाने के मुद्दे को उठाया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने इस पर बयान दिया है। इस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने टिप्पणी की कि “ऐसे बयान चलते रहते हैं, उन्हें छोड़िए। आप बैठिए। इतिहास में भी ऐसा होता है।” इस पर शिवपाल यादव खड़े हो गए। फिर विधानसभा अध्यक्ष ने संग्राम सिंह से कहा, “आप शिवपाल जी को उकसा क्यों रहे हैं?” इसके बाद पूरे सदन में ठहाके गूंज उठे। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि शिवपाल यादव शांतिपूर्वक बैठे थे, लेकिन आपने उन्हें बिना वजह उठाया।

यह भी पढ़ें : नीति आयोग की बैठक में मोदी मन्त्र, सभी मुख्यमंत्रियों को दिखाया यह अवसर

विधानसभा अध्यक्ष ने इसके बाद शिवपाल यादव से कहा, “आप बच्चों के विवाद में क्यों पड़ रहे हैं? आप प्रश्नकाल (UP Politics) के बाद सुन लिए जाएंगे। आप बैठ जाइए।” इसके बाद संसदीय कार्य मंत्री और वित्त मंत्री सुरेश खन्ना खड़े हुए और कहा, “जब चाचा को कोई आपत्ति नहीं है, तो संग्राम सिंह यादव क्यों बोल रहे हैं?” इस पर सदन में एक बार फिर हंसी की लहर दौड़ गई और सीएम योगी भी मुस्कुराते हुए नजर आए। बाद में, शिवपाल यादव ने इस मुद्दे पर अपनी बात रखी।
Exit mobile version