UP Election 2022: जनता को लुभाने के लिए सपा ने खोला वादों का पिटारा, फ्री लैपटॉप, फ्री बिजली और फ्री खाद

लखनऊ: समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को लखनऊ में उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. पार्टी ने अपने इस घोषणापत्र को ‘समाजवादी पार्टी वचन पत्र’ नाम दिया है. साथ ही लिखा गया है ’22 में 22 वचन’. घोषणापत्र में 22 वचनों का एलान एक एक कर खुद अखिलेश यादव ने किया. इस दौरान अखिलेश यादव ने कहा कि हम ‘सत्य वचन और अटूट वादा’ के साथ जनता के बीच में जा रहे हैं. इस दौरान उन्होंने दावा किया की एसपी ने जब भी कोई वादा किया है तो उसे सरकार बनने पर उनको पूरा किया गया है. अखिलेश यादव ने कहा कि सभी फसलों के लिए एमएसपी दी जाएगी. इसके अलावा उन्होंने एलान किया कि अगर सरकार बनती है तो 15 दिनों में गन्ना किसानों का भुगतान किया जाएगा. इस दौरान उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का घोषणापत्र सत्यवचन और अटूट वादे पर निर्भर है।

घोषणापत्र की बड़ी बातें

Exit mobile version