UP Election Result 2022: लोकसभा में बसपा ने बदला नेता, रितेश पांडे की जगह लेंगे गिरीश चंद्र जाटव

लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने लोकसभा में पार्टी के नेतृत्व में बड़ा बदलाव करने का फैसला लिया है। मायावती ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर गिरीश चंद्र जाटव को लोकसभा में पार्टी का नेता बनाने को कहा है। मायावती ने रितेश पांडे की जगह गिरीश चंद्र जाट को नियुक्त करने के लिए कहा है। वहीं राम शिरोमणि वर्मा पहले की तरह डेप्युटि लीडर बने रहेंगे। संगीता आजाद को पार्टी का चीफ व्हिप नियुक्त किया गया है। इससे पहले गिरीश चंद्र जाटव पार्टी के चीफ व्हिप थे।

वहीं मायावती के इस फैसले के बाद रितेश पांडे ने ट्वीट करके बसपा सुप्रीमो का आभार जताया है। रितेश पांडे ने ट्वीट करके लिखा, “पिछले 2 वर्षों से लोकसभा में BSP के संसदीय दल के नेता के रूप में मुझे सेवा करने का अवसर देने के लिए मैं बहन कुमारी मायावती जी का आभारी हूं। इस महत्वपूर्ण भूमिका के ज़रिये मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला।

पार्टी के नए लोकसभा नेता गिरीश चंद्र जाटव जी को हार्दिक बधाई। अम्बेडकरनगर के साथियों को उनके निरंतर समर्थन के लिए तहे दिल से धन्यवाद, आपकी आवाज़ लोकसभा में पूरी मज़बूती से रखता रहूंगा।

Exit mobile version