चलती गाड़ी से शव गिराया, पुलिस सकते में: गोंडा में दबंगों की पिटाई से युवक की मौत, परिजनों का फूटा गुस्सा

गोंडा में दबंगों की पिटाई से युवक की मौत के बाद परिजनों ने चलती शव वाहन से शव सड़क पर फेंक दिया। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया। मृतक की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी।

Gonda

Gonda youth beaten: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। मामूली कहासुनी के बाद दबंगों ने एक युवक की बेरहमी से पिटाई की, जिससे उसकी लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज के दौरान मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने शव वाहन से युवक का शव चलती गाड़ी से सड़क पर गिरा दिया, जिससे पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। मृतक की दो माह पूर्व ही शादी हुई थी, पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। घटना के बाद तनाव को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।

मामूली विवाद में ली जान, बेरहमी से पीटकर काट दीं उंगलियां

Gonda जिले के देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव लक्ष्मणपुर जाट के मजरे गड़रियन पुरवा में शुक्रवार की शाम को दबंगों ने 25 वर्षीय हृदयलाल पुत्र बलराज पर जानलेवा हमला कर दिया। युवक गांव के पुराने घर के पास बैठा था, तभी राम किशोर, जगदीश, पंकज और चंदन नामक चार हमलावरों ने लाठी-डंडों और ईंट से पीट-पीटकर उसे अधमरा कर दिया। घायल अवस्था में उसके पैरों की तीन उंगलियां भी ईंट से कुचल दी गईं। परिवार वालों ने गंभीर रूप से घायल युवक को गोंडा मेडिकल कॉलेज ले जाया, जहां से उसे लखनऊ ट्रामा सेंटर रेफर किया गया, लेकिन इलाज के दौरान सोमवार सुबह उसकी मौत हो गई।

https://twitter.com/awanishvidyarth/status/1952439651924619450

शव गिरते ही मचा हंगामा, पुलिस ने संभाला मोर्चा

जैसे ही सोमवार शाम मृतक का शव लखनऊ से गांव के बालपुर हनुमंत नगर पहुंचा, परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा। शव वाहन में बैठे लोगों ने गाड़ी का दरवाजा खोलकर स्ट्रेचर सहित शव को सड़क पर गिरा दिया। यह देखकर पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। मौजूद महिलाएं शव से लिपटकर चीखने-चिल्लाने लगीं। पुलिसकर्मियों ने किसी तरह स्थिति को संभाला, महिलाओं को खींचकर हटाया और शव को दोबारा वाहन में रखवाकर गांव पहुंचाया। वहां सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने स्थिति बिगड़ने से पहले ही शव का अंतिम संस्कार करवा दिया।

दो महीने पहले हुई थी शादी, पत्नी बेसुध

मृतक हृदयलाल की शादी बीते 11 जून को अयोध्या जिले के काशीपुर गांव निवासी संध्या के साथ हुई थी। शादी को दो माह भी नहीं हुए कि सुहाग उजड़ गया। संध्या सदमे में बार-बार अचेत हो रही है। उसकी चीख-पुकार से वहां मौजूद हर किसी की आंखें नम हो गईं। गांव में तनाव को देखते हुए महिला व पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है।

पुलिस ने किया चारों आरोपियों को गिरफ्तार

Gonda एसपी विनीत जायसवाल ने बताया कि मृतक के भाई बबलू की तहरीर पर चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। घटना में शामिल आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

CM Yogi का अलीगढ़-आगरा दौरा: 1194 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, ‘अटलपुरम’ टाउनशिप का शुभारंभ

Exit mobile version