UP: लोकसभा चुनाव में अकेले ही लड़ेगी मायावती, कहा ” बहुजन समाज के हित में बीएसपी का फैसला अटल “

UP: लोकसभा चुनाव में अकेले ही लड़ेगी मायावती, सोशल मीडिया पर लिखा "बहुजन समाज के हित में बीएसपी का फैसला अटल"

लखनऊ। लोकसभा चुनाव को लेकर बजेपी और इंडिया गठबंधन की सहयोगी सपा ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर चूकी हैं। लेकिन अभी तक कांग्रेस और बसपा ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है। जिसके बाद अटकलें चल रही थी कि पार्टी इंडिया गठबंधन में शामिल होने जा रही है। जिसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने सोशल मीडिया पर बड़ी घोषणा की है। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर एलान किया है कि बीएसपी अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी। जिसके बाद तीसरे मोर्चे और पार्टी का किसी के साथ गठबंधन करने के अटकलों पर विराम लगा।

सोशल मीडिया पर पोस्ट कर इंकार

दरअसल मीडिया में खबरें थी पार्टी इंडिया गठबंधन में बहुजन समाज पार्टी भी शामिल हो सकती है और पार्टी आगामी चुनाव में एक साथ लडे़गी। जिसे बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने खारिज करते हुए शनिवार को सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर बड़ा एलान किया। मायावती ने अपने पोस्ट में अकेले ही लोकसभा चुनाव लड़ने का एलान किया है। उन्होंने लिखा कि

इंडिया गठबंधन में शामिल होने के लग रहे कयास

गौरतलब है कि मायावती इसके पहले भी लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी का किसी भी तरह के गठबंधन में शामिल होने के खबरों से इनकार करती रही हैं। पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है जिसके कारण बहुजन समाज पार्टी के इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कयास लगाए जा रहे थें। जिसे पार्टी अध्यक्ष मायावती ने खारिज कर दिया।

Exit mobile version