UP: उपचुनाव के नतीजों पर मायावती का आया रिएक्शन, रामपुर में समाजवादी पार्टी के हार की बताई ये वजह

UP Bypoll Result: उत्तर प्रदेश की तीन सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजों के बाद चर्चा का विषय खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. यूपी के मैनपुरी (Mainpuri) लोकसभा, रामपुर (Rampur) और खतौली (Khatauli) विधानसभा उप चुनाव के नतीजों में रामपुर की हार को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. आपको बताते चले की रामपुर उपचुनाव में बीजेपी उम्मीदवार आकाश सक्सेना ने जीत हासिल की है.

उपचुनाव के नतीजों पर मायावती का आया रिएक्शन

जिसके बाद अब पहली प्रतिक्रिया बसपा प्रमुख मायावती के उपचुनाव के नतीजों पर आई है. मायावती ने रविवार को ट्वीट कर लिखा, मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में सपा की जीत, लेकिन रामपुर विधानसभा उपचुनाव में श्री आज़म ख़ान की ख़ास सीट पर योजनाबद्ध कम वोटिंग करवा कर सपा की पहली बार हुई हार पर यह चर्चा काफी गर्म है कि कहीं यह सब सपा व भाजपा की अन्दरुनी मिलीभगत का ही परिणाम तो नहीं? खतौली विधानसभा सीट पर भाजपा की हार को लेकर काफी संशय बना हुआ है, यह भी सोचने वाली बात है.

2024 के लिए सपा को मिली संजीवनी

यूपी के तीन सीटों में से सपा ने 2 सीटों पर अपनी जीत हासिल की है. मैनपुरी से सपा उम्मीदवार डिंपल यादव ने 2,40,322 मतों के ऐतिहासिक जीत हासिल की है. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी रघुराज सिंह शाक्य को भारी मतों के अंतर हराया है. तो वहीं रामपुर उपचुनाव में भाजपा के आकाश सक्सेना 33 हजार 702 के वोटो से जीते है. उन्होंने सपा प्रत्याशी आसिम राजा को हराया है. जबकि खतौली उपचुनाव में 22000 मतों से मदन भैया जीते है, उन्होंने बीजेपी प्रत्याशी राजकुमारी सैना को मात दी है.

इसे भी पढ़ें – UP By Election Results 2022: मैनपुरी से डिपंल यादव, रामपुर से आकाश सक्सेना और खतौली से मदन भैया ने दर्ज की जीत, जानिए कितना रहा वोटों का अंतर

Exit mobile version