UP Municipal Election 2023: संभल में दो नाबालिग किशोरियां वोट डालने पहुंचीं, फिर सीओ ने रोका

UP Municipal Election 2023: संभल में दो नाबालिग किशोरियां वोट डालने पहुंचीं, फिर सीओ ने रोका

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव में आज पहले चरण के लिए मतदान शुरू हो चुके हैं। मतदान आज सुबह 7 बजे से शुरू हुए। आज 37 जिलों में चुनाव है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के सीएम आदित्यनाथ योगी वोट डालने गोरखपुर पहुंचे। वहीं बसपा सुप्रिमो मायावती भी लखनऊ में मतदान देने पहुंची। इसी बीच संभल में दो 2 नाबालिग किशोरियां वोट डालने पहुंचीं। जैसे ही इस बात की भनक सीओ को लगी। मौके पर मौजूद सीओ ने दोनों को रोका। हिंद इंटर कॉलेज मतदान केंद्र का मामला है।

 

फर्जी वोट डालने पर क्या होता है ?

IPC Section 171D के तहत यदि कोई व्यक्ति किसी के नाम से फर्जी वोट डालता है तो उसके खिलाफ ipc Section 171D मुकदमा जारी किया जा सकता है। आरोपी का अपराध साबित होने पर उसे 1 वर्ष की जेल , जुर्माना या फिर दोनों सजा हो सकती है।

Exit mobile version