UP Nikay Chunav 2023: मेयर पद को काबिज किया बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने, इतने वोटों से की जीत हासिल

शाहजहांपुर बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा चुनाव जीत  को हासिल कर चुंकी है। आपको बता दें की शाहजहांपुर की पहली महिला मेयर पद काबिज किया है

शाहजहांपुर बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा चुनाव जीत  को हासिल कर चुंकी है। आपको बता दें की शाहजहांपुर की पहली महिला मेयर पद काबिज किया है अर्चना वर्मा ने वहीं इन्होने  30256 वोट से बड़ी जीत दर्ज किया । कांग्रेस प्रत्याशी निकट इकबाल को बीजेपी प्रत्याशी अर्चना वर्मा ने मेयर चुनाव में हराया। चुनाव जीतने के बाद प्रमाण पत्र लेने पहुंची बीजेपी की अर्चना वर्मा। साथ में मंत्री सुरेश कुमार खन्ना सांसद अरुण सागर सहित तमाम नेता मौजूद भी मौजूद रहे

Exit mobile version