UP Nikay Chunav 2023: वाराणसी का चुनावी हाल, किसके सर होगा जीत का ताज, क्या है चुनावी हाल

आज सामने आने वाला है की किसकी किस्मत की चाभी जनता के हाथों खुलेगी बता दें  वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश की 353 काउंटिंग स्थलों पर अब से थोड़ी देर बाद मतगणना शुरू होने वाली है।

आज सामने आने वाला है की किसकी किस्मत की चाभी जनता के हाथों खुलेगी बता दें  वाराणसी समेत उत्तर प्रदेश की 353 काउंटिंग स्थलों पर अब से थोड़ी देर बाद मतगणना शुरू होने वाली है।  इस बीच  ऐसी जानकारी सामने आ रही है कि 8:00 बजे से प्रदेश भर में मतगणना कार्य शुरू शुरू हो जाएगा। बता दें इन तैयारियों के बीच  राज्य निर्वाचन आयोग ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है। आयोग के मुताबिक 24 घंटे के भीतर परिणाम आने की पूरी संभावना है।

 

हालांकि जहां पर मेयर और पार्षदों के चुनाव ईवीएम से हुए हैं वहां पर देर शाम तक फैसले आने की उम्मीद जताई जा रही है। इस बीच काफी पार्टियां दावा करती नजर आ रही है कि उनकी सरकार बन ने वाली है। जबकि जहां बैलट पेपर के जरिए मतगणना हुई है वहां देर रात 12:00 बजे तक या अगले दिन सुबह नतीजे आने की संभावना जताई जा रही है। हर चक्र की मतगणना के बाद स्पीकर के ज़रिये मतगणना की पूरी जानकारी अनाउंस की जाएगी

 

Exit mobile version