UP Nikay Chunav 2023: पहले हुई कहा सुनी, फिर चले लात और घूसे, वीडियो हुआ वायरल

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर के मतगणना आज होनी है। इस बीच सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे है। ऐसे में इस चुनावी हाल के बीच विवाद की स्थिति बनी।

उत्तर प्रदेश नगर निकाय चुनाव को लेकर के मतगणना आज होनी है। इस बीच सुरक्षा के काफी पुख्ता इंतजाम देखने को मिल रहे है। ऐसे में इस चुनावी हाल के बीच विवाद की स्थिति बनी। जिसके बाद आखिरकार दो प्रत्याशियों के समर्थक आखिरकार आपस में भिड़ ही गए है।

 

 

बाराबंकी की नगर पंचायत बंकी के अध्यक्ष पद के लिए हुए चुनाव में कई बार विवाद की स्थिति बनी है। जिसके बाद दो प्रत्याशियों के समर्थक आपस में भिड़ गए दरअसल अध्यक्ष पद की निर्दलीय प्रत्याशी और पूर्व चेयरमैन नगर पंचायत बंकी श्याम सिंह की बहू रिंकी सिंह व संजय मिश्रा की पत्नी और निर्दलीय प्रत्याशी अनीता मिश्रा के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। अब इस मारपीट का वीडियो जमकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

 

बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों के लोगों के बीच किसी बात को लेकर पहले बहस हुई और फिर उसके बाद दोनों पक्षों के लोगों के बीच जमकर लात और घूंसे चले। इस बीच संजय मिश्रा गुट के लोगों और श्याम सिंह के समर्थकों के बीच पहले जमकर बहस हुई लेकिन फिर अचानक लात घूंसे चलने लगे। जिसका वहां मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बना लिया और इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल कर दिया ऐसे में आज होने वाली मतगणना को लेकर भी पुलिस प्रशासन को सतर्क रहना होगा। क्योंकि इस तरह के कई प्रत्याशी बवाल भी कर सकते हैं।

Exit mobile version