UP Nikay Chunav 2023: पक्की हुई जीत! यादव परिवार की छोटी बहू ने BJP के खाते में डाला वोट

एक तरफ जहां बीजेपी के बड़े बड़े चेहरे मतदान के लिए आगे आ रहे हैं। तो वहीं अभी तक सपा परिवार से कोई मतदान के लिए सामने नहीं आया है। हालांकि हाल ही में यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने वोट डाला है लेकिन उनका ये वोट बीजेपी के खाते में गया है। इसके बाद बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए नारा दिया कि...

UP Nikay Chunav 2023 1st Phase Polling: एक तरफ जहां बीजेपी के बड़े बड़े चेहरे मतदान के लिए आगे आ रहे हैं। तो वहीं अभी तक सपा परिवार से कोई मतदान के लिए सामने नहीं आया है। हालांकि हाल ही में यादव परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव ने वोट डाला है लेकिन उनका ये वोट बीजेपी के खाते में गया है।

इसके बाद बीजेपी नेत्री अपर्णा यादव ने सभी से मतदान करने की अपील करते हुए नारा दिया कि “क्यों पड़े हो चक्कर में कोई नहीं है टक्कर में’’। अपर्णा यादव ने नगर निकाय में बीजेपी की सबसे बड़ी जीत का दावा किया। साथ ही लखनऊ में बड़े स्तर पर विकास होने का भी दावा किया।

अखिलेश यादव के मतदान को लेकर भी अभी तक कुछ अपडेट नहीं मिली है। क्या वो किसी चमत्कार का इंताजार कर रहे हैं कि बिना वोट के ही जीत जाएंगे? या फिर सपा बीजेपी के कमल और मायावती के हाथी से डर गए हैं? या फिर वें चुनावी रण के आखिर में अपना पासा फेंकते दिखेंगे।

Exit mobile version