UP: लखनऊ के हजरतगंज में एक मकान की अचानक गिरी दीवार, दो बच्चों समेत 9 लोगों की मौत, लोगों के हेल्पलाइन नंबर जारी

Hazratganj: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में दर्दनाक हादसा हो गया है. इधर हजरतगंज इलाके में धड़ाके से दीवार गिरने से 9 लोगों की मौत हो गई है. जबकि इस घटना में दो बच्चों की भी मौत हो गई. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद सीएम योगी ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है.

साथ ही मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की राहत राशि देने के भी निर्देश दिए गए हैं. बताया जा रहा है कि भारी बारिश के कारण एक मकान की दीवार गिरने से यह बड़ा हादसा हुआ है. दरअसल कल से लखनऊ में लगातार बारिश हो रही है. हजरतगंज इलाके में एक पुराने मकान की दीवार ने 9 लोगों की जान ले ली.

हालांकि दीवार का मलबा हटाने का काम तुरंत ही शुरू कर दिया गया गया था. सीएम योगी ने खुद डीएम और वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. लेकिन लगातार हो रही बारिश के कारण राहत कार्य में दिक्कत हो रही है.

यह मकान करीब 100 साल पुराना बताया जा रहा है. बारिश से मकान की पूरी दीवार ढह गई. जिसमें करीब 10 लोग दब गए. इस पूरे क्षेत्र में काफी छोटी गलियां हैं, इस वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन में दिक्कत आ रही है. काम में तेजी लाकर मलबे में फंसे लोगों को निकालने का प्रयास किया जा रहा है.

बारिश के चलते प्रशासन अलर्ट मोड

लखनऊ में भारी बारिश को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है. सीएम योगी ने भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा लोगों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. बारिश और जलजमाव के चलते संभागायुक्त रोशन जैकब ने यह नंबर जारी किया है. आप कोई हादसा होने या फिर फंसने की स्थिति में टोल फ्री नंबर 1533और 9151055671/9151055672/915105673 पर कॉल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें – 4 साल की मासूम के साथ डिजिटल रेप, माँ की शिकायत पर पुलिस ने दर्ज की FIR

Exit mobile version