Urfi javed ने बेल्ट से छिपाए क्लीवेज, Social Media पर वायरल हुआ वीडियो

नई दिल्ली: एक बार फिर अपना नया अवतार लेकर उर्फी जावेद (Urfi Javed) हाजिर हो गई हैं। इस बार इंटरनेट सेंसेशन ये क्वीन शांतनु निखिल (Shantanu Nikhil) के स्टोर ओपनिंग में अपने हुस्न के जलवे बिखेरते हुए दिखाई दी।

यहां क्लिक कर देखें https://www.instagram.com/reel/Cp7Agn6uKo-/?utm_source=ig_web_copy_link

Photo Credit @ urf7i Instagram

इस स्टोर ओपनिंग के दौरान उर्फी काले रंग की साड़ी में नज़र आईं। बता दें,कि उर्फी ने बीती रात साड़ी तो पहनी थी लेकिन उनका एक्सपेरिमेंट इस बार एक्स्ट्रीम लेवल का दिखा। खुद को ट्रेडिशनल लुक में दिखाने के लिए इस अदाकारा ने साड़ी के साथ माथे पर मांग टीका भी लगाया।

Photo Credit @ urf7i Instagram

देखने वाली बात तो ये थी कि उर्फी ने ब्लैक स्ट्रिप को ही स्टोन्स लगाते हुए ब्लाउज में कन्वर्ट कर लिया। इस दौरान उर्फी अपनी कमर पर बने फेदर टैटू को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दी। बता दें, कि सोशल मीडिया पर उनके इस लुक का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग उनके इस वीडियो पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं।

Photo Credit @ urf7i Instagram

पता हो कि इससे पहले उर्फी जावेद का डर्टी मैगजीन (Dirty Magazine) के लिए कराया गया फोटोशूट काफी चर्चा में रहा था। बता दें, कि ऐसा पहली बार नहीं है जब उर्फी ने इस तरह के आउटफिट को पहना है। वे आए दिन कुछ न कुछ अजीबो-गरीब पहनकर चर्चा में बनी रहती हैं।    

Exit mobile version