जानिए राजनीतिक सफर में कैसे हुई बृजेश पाठक की एंट्री

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश की राजनीति मेें एक बार फिर बीजेपी की वापसी हो चुकी है. योगी आदित्यनाथ ने दूबारा से सीएम पद की कमान संभाली है.लेकिन डिप्टी सीएम पद की कमान में बड़ा बदलाव किया गया जिसमें नया नाम और चेहेरा सामने आया है जिसे अधिकतर लोगों ने ना सुना था न देखा था. तो चलिए हम आपको बताते है कि नए डिप्टी सीएम पद की घोषणा होने से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने उनकी भाविषयवाणी कैसे कर दी थी।

आपको बता दें उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया नाम डिप्टी सीएम बृजेश पाठक का जोड़ा गया है. बात करें बृजेश के जीवन में राजनीतिक सफर की तो लखनऊ यूनिवर्सिटी में कानून की पढ़ाई करने के साथ ही शुरू हो गया था। साल: 1979, जगह: मल्लावां, हरदोई. 15 साल के बृजेश पढ़ाई-लिखाई में अच्छे थे. उन्होंने बांगरमऊ के सुभाष इंटर कॉलेज से पढ़ाई की घर से 13 किलोमीटर दूर, खराब सड़कों से तांगे पर बैठकर परीक्षा देने जाते थे।

एक दिन बसपा की रैली कर भाजपा में हो गए शामिल

24 अगस्त 2016 में दिन बुधवार को आगरा में BSP की रैली थी. मायावती के साथ बृजेश भी वहां मौजूद थे. अगले दिन खबर आई। बृजेश ने BSP छोड़ दी. उनके बसपा छोड़ते ही भाजपा ने तुरंत ये मौका लपक लिया. 25 अगस्त की शाम ही बृजेश को BJP में शामिल कर लिया गया।

28 अगस्त 2016, दिन रविवार, आजमगढ़ में बसपा की रैली थी। वहां भाजपा पर तंज कसते हुए मायावती ने कहा, “भाजपा वाले बसपा के रिजेक्टेड माल को माला पहनाते है. ”बृजेश को ये बात खटकी. उन्होंने कहा, “जिन्होंने हमें रिजेक्टेड माल कहा उन्हें आने वाले चुनाव में जनता रिजेक्ट कर देगी.”और हुआ भी यही।

6 साल बाद पहली बार हुई विधानसभा में एंट्री

साल 2017: यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक 6 महीने पहले भाजपा में शामिल हुए। लखनऊ सेंट्रल से चुनाव लड़े, 5 हजार वोटों से जीत गए। यूपी विधानसभा में ये उनकी पहली एंट्री थी और उन्हें योगी ने कानून मंत्री बना दिया

राजनाथ ने कहा था- भगवान जाने कौन से मंत्री होंगे… पर होंगे जरूर

2022 में एक जनसभा के दौरान राजनाथ सिंह ने बृजेश पाठक को 24 घंटे उपलब्ध रहने वाले मंत्री बताया था। उन्होंने कहा, “अभी तो ये कानून मंत्री हैं, आगे भगवान जाने कौन से मंत्री होंगे… पर होंगे जरूर। कभी कुछ जरूरत हो और हम ना मिलें तो इनसे मिल लेना। ये हमेशा मिलेंगे।

2022 में जीतकर सीधे बने डिप्टी सीएम

इस बार विधानसभा चुनाव में बृजेश ने लखनऊ कैंट से किस्मत आजमाई। 49,512 वोटों से जीतकर सीधे यूपी के डिप्टी सीएम बन गए।

Exit mobile version