Uttar Pradesh : ट्रक ने बाईक सवारों को मारी टक्कर, महिला सहित तीन की मौत

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नारायच गांव के पास NH34 हाईवे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई हैं। जिसमें बाइक सवार सवार एक महिला सहित दो युवकों की मौत हो गई।

हमीरपुर जिले के मौदहा कोतवाली क्षेत्र के नारायच गांव के पास NH34 हाईवे पर एक बड़े हादसे की खबर सामने आई हैं। जिसमें बाइक सवार सवार एक महिला सहित दो युवकों की मौत हो गई। हादसे के बाद हाईवे पर लंबा जाम लग गया।  घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने पहुंच कर मृतकों के शव का पंचनामा किया। फिलहाल मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई हैं। वहीं इस हादसे के बाद मृतकों के परिवार का रो रो कर बुरा हाल हैं।

मिली जानकारी के अनुसार  हमीरपुर जिले के पास एनएच 34 हाईवे पर बाइक सवार दो युवक और युवती को ट्रक ने टक्कर मार दी।  हादसे में युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं युवती को अस्पताल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।  पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर कार्यवाई शुरू कर दी है। हादसे की वजह बाइक में तीन लोग सवार होना और तेज स्पीड बताई जा रही हैं।  एक्सीडेंट के दौरान हाईवे पर वाहनों की लंबी लाइन लग गई।

Exit mobile version