Weather update:UP में गर्मी का प्रचंड जारी,मौसम की विदाई से पहले बारिश के आसार,जानिए 1 अक्टूबर तक मौसम का हाल

उत्तर प्रदेश में गर्मी और उमस का असर बढ़ता जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 26 सितंबर यानी आज से 2अक्टूबर तक हल्की बारिश के आसार हैं, लेकिन कुल मिलाकर बारिश की मात्रा कम रहेगी।

Uttar Pradesh Weather Forecast 2025

Weather update: उत्तर प्रदेश में सितंबर का महीना अब धीरे-धीरे तपिश और उमस लेकर सामने आ रहा है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में इन दिनों दिन का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है। चुभती धूप और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान कर रही है। मौसम विभाग का कहना है कि फिलहाल इस बढ़ती गर्मी से राहत की कोई ठोस उम्मीद नहीं है, हालांकि बीच-बीच में हल्की बारिश से कुछ हद तक लोगों को राहत मिल सकती है।

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक, 26 सितंबर को पश्चिमी और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। इस दौरान बादल गरजने और बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। वहीं 27 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं तथा पूर्वी हिस्सों में कुछ स्थानों पर हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। 28 और 29 सितंबर को भी प्रदेश के कई हिस्सों में छिटपुट बारिश दर्ज की जा सकती है, लेकिन कुल मिलाकर बारिश की मात्रा बहुत कम रहने का अनुमान है।

इधर दक्षिण-पश्चिम मानसून की विदाई की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। मौसम विभाग ने जानकारी दी है कि 24 सितंबर को मानसून की वापसी प्रदेश के पश्चिमी हिस्सों से हो गई। मानसून की विदाई रेखा रामपुर-बुशहर, हरिद्वार, मुरादाबाद, इटावा, वल्लभ-विद्यानगर और वेरावल समेत कई हिस्सों से गुजर रही है। आने वाले दिनों में मानसून धीरे-धीरे पूरे प्रदेश से विदा ले लेगा।

वहीं बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती परिसंचरण और निम्न दबाव का क्षेत्र भी मौसमी बदलाव ला रहा है। इसका असर 26 और 27 सितंबर को उड़ीसा और उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाकों में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग का मानना है कि इसका अप्रत्यक्ष प्रभाव उत्तर प्रदेश के मौसम पर भी पड़ सकता है। 26 सितंबर से 2 अक्टूबर तक उत्तर-पश्चिम यूपी को छोड़कर बाकी ज्यादातर हिस्सों में हल्की-फुल्की बारिश हो सकती है। हालांकि बारिश की मात्रा सीमित रहेगी।

इसके बाद 3 अक्टूबर से 9 अक्टूबर के बीच प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में छिटपुट बारिश के आसार हैं। इस दौरान औसत वर्षा सामान्य से अधिक रहने की संभावना जताई गई है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि बारिश का यह दौर किसानों के लिए राहत लेकर आएगा, क्योंकि फसलों को नमी मिल पाएगी। हालांकि आम जनजीवन के लिहाज से राहत अभी सीमित ही रहेगी, क्योंकि उमस और गर्मी से पूरी तरह छुटकारा मिलने में समय लगेगा।

Exit mobile version