जिला पंचायत सदस्य सपना सिंह ने पेश की मानवता की मिसाल, सड़क दुर्घटना में घायल युवक की ऐसे की मदद

photo

 

यूपी के गाजीपुर से एक खबर सामने आई है। जो लोगों के लिए एक मिसाल साबित हो रहा है, जहां आज के दौर में लोगों में मानवता खत्म होती जा रही जा रही है। तो वहीं जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने मानवता की  एक मिसाल पेश करते हुए सड़क दुर्घटना में घायल व्याक्ति को अपनी कार से इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाने का काम किया है। घायल के परिजनों ने इस कार्य के लिए जिला पंचायत अध्यक्ष को धन्यवाद ज्ञापित किया है।

लहूलुहान अवस्था में मिला एक शख्स

बता दें कि, स्वच्छता सेवा पखवाड़ा के तहत गाजीपुर मरदह क्षेत्र में आयोजित कार्यक्रम से जिला पंचायत अध्यक्ष गाजीपुर वापस आ रही थी। उस वक्त रास्ते में महाराजगंज के पास फोरलेन हाईवे पर एक बाइक सवार दुर्घटना के बाद लहूलुहान अवस्था में उन्हें मिला, जहां मौजूद भीड़ एम्बुलेंस मंगाने की कोशिश में जुटी हुई थी।

यह भी पढ़े:- मेरठ में धर्म परिवर्तन का बड़ा खेल, 400 हिंदुओं को ईसाई बनाने की चली चाल

सपना सिंह का जताया आभार

बाइक सवार की हालत के गंभीरता को देखते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह ने बिना वक्त गवाएं अपनी ही कार से घायल व्यक्ति को जिला अस्पताल पहुंचाया। जिससे उसका समय से इलाज शुरू किया जा सका। सूचना मिलते ही परिवार के लोग अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने जिला पंचायत अध्यक्ष का आभार जताया है। तो वहीं, इस मानवतापूर्ण व्यवहार के लिए सपना सिंह की चारों ओर काफी प्रशंसा की जा रही है।

Exit mobile version