‘ठेके पर हो रही यूपी पुलिस की भर्ती’, AAP सांसद Sanjay Singh ने योगी सरकार पर दागे सवाल

aap-mp-sanjay-singh-raised-questions-on-the-working-style-of-yogi-government-regarding-up-police-bharti-on-contract-basis

UP Police Bharti 2024: सरकारी नौकरियों में ठेके पर होने वाली भर्ती को लेकर देश में एक बार फिर से बहस छिड़ गई है। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी यूपी में पुलिस भर्ती के लिए आउटसोर्सिंग के माध्यम पर विचार कर रही है। इसके बाद से विपक्षी नेता यूपी सरकार पर लगातार हमलावर नजर आ रहे हैं। विपक्ष सरकार पर सरकारी नौकरियां खत्म करने का आरोप लगा रही है। इस मामले को लेकर अब आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने अग्निवीर भर्ती का जिक्र करते हुए प्रदेश सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं।

‘ठेके पर भर्ती देश और यूपी की सुरक्षा के साथ मजाक’

आप सांसद संजय सिंह (Sanjay Singh) ने एक्स पर वीडियो पोस्ट कर कहा कि भारत की सेना में अग्निवीर के जरिए ठेके पर जवान भर्ती किए गए। अब उत्तर प्रदेश में पुलिस की भर्ती (UP Police Bharti) ठेके पर होने जा रही है। यह देश और उत्तर प्रदेश की सुरक्षा के साथ मज़ाक है।” 

सांसद ने आगे कहा कि “यूपी में इससे पहले पुलिस भर्ती पेपर लीक से 60 लाख बच्चों का भविष्य बर्बाद हुआ। अभी इसकी जांच चल ही रही थी कि अब ठेके पर पुलिस की भर्ती होने वाली है। हम यूपी के लाखो बच्चो के भविष्य से खिलवाड़ नहीं होने देंगे।

‘गुजरात का मॉडल यूपी में लागू करने की कोशिश’

सरकार के इस कदम पर संजय सिंह ने कहा कि “यूपी की सुरक्षा और कानून-व्यवस्था के साथ मजाक किया जा रहा है। गुजरात में भी इसी तरह का मजाक किया गया है। गुजरात में भी ठेके पर पुलिस और सरकारी अधिकारियों की भर्ती की गई। क्या सरकार गुजरात का मॉडल अब यूपी में लागू करने की कोशिश की जा रही है? बीजेपी की सरकार में देश के लाखों बच्चों का भविष्य पेपर लीक के कारण बर्बाद हो गया। सरकार को यह फैसला तुरंत वापस लेना चाहिए क्योंकि अगर पुलिस की भर्ती ठेके पर होने लगी तो न ही उनकी जवाबदेही जनता के प्रति होगी और न ही सरकार के प्रति होगी।”
यह भी पढ़ें : एलन मस्क ने महिला कर्मचारियों से करवाना चाहते थे ये काम, लेकिन मना करने पर उनका कंपनी से किया बाहर
Exit mobile version