उत्तर प्रदेश: मैनपुरी की सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नि डिम्पल यादव अपने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के साथ इटावा सफारी के पास बन रहे केदारेश्वर मंदिर में पहुंची थी. और वहां पर पूरे विधि-विधान से प्रभू की पूजा-अर्चना की गई. उसी समय शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पार्टी ने टिकट देने का जो भी निर्णय लिया है. उसका हम स्वागत करते हैं. लोकसभा चुनाव में हम भारतीय जनता पार्टी को हरा देंगे.
डिम्पल यादव पहुंची केदारेश्वर मंदिर
कल देर रात मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव अपने चाचा शिवपाल के साथ इटावा सफारी के पास बन रहे केदारेश्वर मंदिर में पहुंची थी. जहां पर विधि विधान के साथ भगवान की पूजा अर्चना की थी. इस समय पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी ने जो टिकट देने का फैसला लिया है. उसका हम सब स्वागत करते हैं.
हम इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा देंगे. आजमगढ़ से भी जल्द ही प्रत्याशी घोषणा कर दी जाएगी. राहुल गांधी के न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल न होने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अभी मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो गई है.