सपा से टिकट मिलने के बाद शिवपाल ने कहा, पार्टी के निर्णय का स्वागत हैं… भाजपा को चुनाव हराएंगे

Shivpal Yadav

उत्तर प्रदेश: मैनपुरी की सांसद और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की पत्नि डिम्पल यादव अपने चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) के साथ इटावा सफारी के पास बन रहे केदारेश्वर मंदिर में पहुंची थी. और वहां पर पूरे विधि-विधान से प्रभू की पूजा-अर्चना की गई. उसी समय शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि पार्टी ने टिकट देने का जो भी निर्णय लिया है. उसका हम स्वागत करते हैं. लोकसभा चुनाव में हम  भारतीय जनता पार्टी को हरा देंगे.

डिम्पल यादव पहुंची केदारेश्वर मंदिर

कल देर रात मैनपुरी की सांसद डिम्पल यादव अपने चाचा शिवपाल के साथ इटावा सफारी के पास बन रहे केदारेश्वर मंदिर में पहुंची थी. जहां पर विधि विधान के साथ भगवान की पूजा अर्चना की थी. इस समय पत्रकारों से बात करते हुए शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि पार्टी ने जो टिकट देने का फैसला लिया है. उसका हम सब स्वागत करते हैं.

यह भी पढ़े:Loksabha Election: समाजवादी पार्टी ने किया 11 और उम्मीदवारों का ऐलान, किसको कहां से मिला मौका

हम इस बार लोकसभा चुनाव में भाजपा को हरा देंगे. आजमगढ़ से भी जल्द ही प्रत्याशी घोषणा कर दी जाएगी. राहुल गांधी के न्याय यात्रा में अखिलेश यादव के शामिल न होने के सवाल पर शिवपाल ने कहा कि अभी मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है चुनाव को लेकर पूरी तैयारी हो गई है.

स्वामी प्रसाद पर बोले शिवपाल

स्वामी प्रसाद मौर्य से जुड़े सवालों पर शिवपाल ने कहा कि उनके दिमाग की बात है उनकी नाराजगी के बारे में मुझे पता ही नहीं चल पाया था. उन्होंने कई बार ऐसे फैसले लिए हैं, उनका यह कोई नया फैसला तो नहीं है. लोकदल से शुरुआत हुई थी हर जगह घूम कर आ गए हैं. राजा भैया से जुड़े सवालों पर कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है.
यह भी पढ़े: LokSabha Election: सपा ने जारी की 16 उम्मीदवारों की सूची, डिम्पल यादव मैनपुरी से लड़ेंगी चुनाव…
आपको बता दें सपा ने मंगलवार को जिन पांच उम्मीदवारों की घोषणा की उसमें लोधी, मुस्लिम, अल्पसंख्यक,वैश्य व यादव समाज के एक-एक प्रत्याशी को शामिल किया गया हैं. इसमें किसी एक सीट पर अखिलेश यादव भी चुनाव लड़ सकते है.
Exit mobile version