आगरा: भारतीय संस्कृति की चर्चा देश-विदेश तक है और अब विदेशी भी भारतीय संस्कृति को अपनाने लगे हैं ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के आगरा से सामने आया है. ताजमहल के साये में, एक इटैलियन जोड़े (italian couple) ने अपनी शादी की 40वीं सालगिरह के मौके पर हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार दोबारा शादी की. इस दौरान उन्होंने सात जन्मों तक अपने प्यार को पाने के लिए वैदिक विवाह की बात कही.
इश दौरान आगरा के तमाम लोग बाराती और घराती बनकर इस अनोखी शादी के गवाह बने थे. दोनों का विवाह कराने वाले पंडित प्रवीण दत्त शर्मा ने बताया कि भारतीय भले ही अपनी सनातन संस्कृति और संस्कारों को भूल रहे हैं, लेकिन विदेशों में हमारे संस्कारों को आत्मसात किया जा रहा है. भारतीय संस्कृति और प्रेम का प्रतीक ताजमहल पूरी दुनिया को अपनी ओर आकर्षित करता है.
ताजमहल देखने के लिए आए थे लेकिन दुबारा शादी कर ली
इटली से आगरा ताजमहल देखने आए कपल माउरो और स्टैनफानिया अपनी शादी की 40वीं वर्षगांठ को ताजमहल के साए में भारतीय हिंदू परंपराओं के साथ मनाना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने ट्रेवल्स और इवेंट आपरेटर एम टी ए ग्रुप के मनीष शर्मा से संपर्क किया था.
अनोखी शादी में मनीष शर्मा की भूमिका
मनीष शर्मा ने ताजमहल के निकट एक रिजार्ट में शादी की व्यवस्था की. सबसे पहले भारतीय दुल्हा दुल्हन के ट्रेडिशनल ड्रेसेस में कपल ने ताजमहल का दीदार किया और अपने प्यार को ऐसे ही पूरे जीवन बनाए रखने का एक दूसरे से वादा किया।
ताजमहल पहुंच कर किया इस तरह से सेलिब्रेट
इसके बाद दोनों कपल्स आगरा आने के दौरान अपने नए बने दोस्तों और स्थानीय लोगों के साथ शहनाई की धुन और ढोल की थाप पर थिरकते हुए रिजार्ट आए। यहां स्थानीय ट्रेवल कंपनी वागीडी के ब्रह्मदत्त शर्मा द्वारा शादी का पूरा इंतजाम कराया गया था।
पंडित प्रवीण दत्त शर्मा ने करवाई शादी की सभी रस्में
पंडित प्रवीण दत्त शर्मा ने शादी की सभी रस्में पूरी करवाई। विदेशी कपल ने साथ फेरे लिए और माऊरो ने पत्नी के गले में मंगलसूत्र और मांग में सिंदूर डाला। शादी के बाद उन्होंने सबके साथ जमकर नृत्य किया। विदेशी जोड़े ने बताया की वो लोग पांच सालों से इस तरह शादी का प्लान बना रहे थे और अब यह सपना पूरा हुआ है.
इसे भी पढ़ें – UP: एटा में जर्जर पुलिस चौकी तोड़ने के दौरान हुआ बड़ा हादसा, 5 लोग हुए घायल