आगरा के थाना शमशाबाद क्षेत्र के बाईपास मार्ग स्थित गांव गढ़ी डंडूरा पर देर रात एक सरसों से भरा टैंकर ओवरटेक के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में जा पलटा। जिसके चलते टैंकर में भरा तेल फैलने लगा। सरसों का तेल फैलता देख आसपास के ग्रामीणों ने घटनास्थल की तरफ दौड़ लगा दी। कोई बाल्टी लेकर पहुंचा तो कोई बोतल लेकर पहुंचा।
ग्रामीण टैंकर से फैल रहे तेल को भरने में लग गए। किसी ने टैंकर में फंसे चालक और क्लीनर को निकालने पर ध्यान नहीं दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टैंकर चालक और क्लीनर को बमुश्किल टैंकर की केबिन से बाहर निकाला और सरसों का तेल भर रहे ग्रामीणों को किसी तरह वहां से हटाया। गनीमत रही कि हादसे में ट्रक चालक और क्लीनर को मामूली चोटें आई हैं।
एसआई ज्ञानेंद्र सिंह ने बताया कि ट्रक राजस्थान के भरतपुर से कोलकाता जा रहा था। इस दौरान रास्ते में अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। फिलहाल स्थिति सामान्य है। तेल भर रहे ग्रामीणों को मौके से हटाया गया है। चालक क्लीनर को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।