अहमदाबाद। अहमदाबाद सीरियल बम ब्लास्ट का मुद्दा अब यूपी चुनाव में भी गूंज रहा है. पहले राज्य के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक आतंकी के परिवार के तार सपा से जुड़े होने का दावा किया तो आज केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने अखिलेश पर आतंक को बढ़ावा देने का आरोप मढ़ दिया. केंद्रीय मंत्री ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान कहा कि अखिलेश ने ठाना है, आतंकियों को बचाना है।
अनुराग ठाकुर ने कहा कि जब भी आतंकवाद की बात आती है तो भाजपा जीरो टॉलरेंस रखती है. जबकि समाजवादी पार्टी सहयोगवाद का रुख रखती है. उन्होंने आरोप लगाया कि अहमदाबाद ब्लास्ट के दोषियों के तार सीधे सपा नेताओं से जड़े हैं. कोर्ट के आदेश के बाद भी सपा नेता और पार्टी की तरफ से कोई बयान नहीं आया है. ऐसे में सपा द्वारा आतंवादियों के संरक्षण पर सवाल उठता है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि अहमदाबाद ब्लास्ट के तार सपा से जुड़े हुए हैं और आतंकियों में शामिल मोहम्मद सैफ के पिता सपा नेता हैं।
केंद्रीय मंत्री ने सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा ने आजमगढ़ को आतंकियों का गढ़ बना दिया है. उन्हें STF और पुलिस पर भरोसा नहीं है. तुष्टिकरण की राजनीति के कारण सपा सरकार में आतंकियों को संरक्षण मिलता है. उन्होंने आगे कहा कि समाजवादी पार्टी देश की ऐसी पहली पार्टी है, जिसने 2012 में अपने चुनावी घोषणा पत्र में इस बात का ऐलान किया था कि सरकार बनते ही आतंकियों के खिलाफ दर्ज सभी मामलों को वापस लिया जाएगा और पुलिस वालों के खिलाफ मुकदमे दर्ज होंगे. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि लखनऊ और अयोध्या में जिसने बम हमले किए, उन्हें अखिलेश ने रिहा करवाया. 2013 में सरकार बनते ही अखिलेश ने आतंकवादियों को छोड़ा था. जिस पर कोर्ट ने संज्ञान लिया था।
उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की आतंकवाद की कमर तोड़ने की मुहिम लगातार चलती रही. मोदी सरकार आतंकवाद को जड़ से मिटाने को लेकर वचनबद्ध है. मोदी सरकार ने सिमी को तोड़ने का काम किया है. योगी सरकार की तारीफ करते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि आतंकियों और माफियाओं की कमर तोड़ने का काम योगी सरकार ने किया है।