Akhilesh Yadav on BJP: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी सरकार और केंद्र की बीजेपी सरकार पर तीखे हमले किए। उन्होंने आगामी राज्य बजट को लेकर सवाल उठाए और कुंभ मेले की व्यवस्थाओं पर भी सरकार को घेरा। अखिलेश ने दावा किया कि सरकार झूठे आंकड़े पेश कर रही है और इन्वेस्टर समिट की हकीकत सामने नहीं आई है। उन्होंने कुंभ मेले में अव्यवस्थाओं की ओर इशारा करते हुए कहा कि भगदड़ मची और बुजुर्ग बड़ी संख्या में स्नान नहीं कर पाए। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता ने बीजेपी की सोशल मीडिया रणनीति पर भी निशाना साधते हुए कहा कि अगर उनकी पार्टी पर हमला होगा, तो सपा भी जवाब देगी। इसके अलावा, अखिलेश ने वरिष्ठ कवि और पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह को समाजवादी विचारधारा का स्तंभ बताया और उनके योगदान की सराहना की।
बजट और कुंभ को लेकर अखिलेश का वार
Akhilesh Yadav ने कहा कि सरकार बजट में भले ही बड़ी-बड़ी घोषणाएं करे, लेकिन जमीनी हकीकत कुछ और ही है। उन्होंने कहा, “बहुत सारी बातें बजट से साफ हो जाएंगी। सरकार आंकड़ों का खेल दिखा रही है, लेकिन सच्चाई सामने आने में देर नहीं लगेगी। इन्वेस्टर समिट में जो बड़े-बड़े वादे किए गए थे, वे आज तक पूरे नहीं हुए हैं।”
कुंभ मेले को लेकर भी उन्होंने सरकार पर सवाल खड़े किए। अखिलेश ने कहा कि अब तक करीब 60 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके होंगे, लेकिन सरकार असल आंकड़े छुपा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कुंभ की सही रिपोर्ट इसलिए नहीं दी जा रही ताकि अव्यवस्थाओं की स्टडी न हो सके। अखिलेश ने कहा, “सरकार को कुंभ को और आगे बढ़ाना चाहिए, क्योंकि अभी भी बड़ी संख्या में बुजुर्ग स्नान से वंचित रह गए हैं।”
बीजेपी सरकार, पुलिस पर निशाना
Akhilesh Yadav ने कहा कि यूपी सरकार ने पुलिस प्रशासन को बीजेपी का अंग बना दिया है। उन्होंने प्रयागराज में जाम की समस्या का हवाला देते हुए कहा कि पुलिस कमिश्नरेट पूरी तरह फेल हो चुका है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “300 किमी लंबा जाम लगने का रिकॉर्ड बन गया है, लेकिन सरकार अपनी नाकामी छुपा रही है।”
सपा प्रमुख ने बीजेपी की सोशल मीडिया रणनीति पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी पर डिजिटल हमले किए जा रहे हैं और सोशल मीडिया को हथियार की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है। अखिलेश ने कहा, “अगर बीजेपी सोशल मीडिया पर गलत लिखेगी तो सपा भी जवाब देगी। यह सरकार आवाज दबाना चाहती है, लेकिन हम चुप नहीं बैठेंगे।”
उदय प्रताप सिंह को लेकर Akhilesh Yadav का सम्मान
Akhilesh Yadav ने वरिष्ठ कवि और पूर्व सांसद उदय प्रताप सिंह को समाजवादी विचारधारा का मजबूत स्तंभ बताया। उन्होंने कहा कि उनकी कविताएं समाजवादी आंदोलन को नई ऊर्जा देती हैं। अखिलेश ने कहा, “उदय प्रताप सिंह केवल कवि नहीं, बल्कि समाज की नब्ज समझने वाले चिंतक भी हैं। उन्होंने समाजवादी झंडा गीत से लेकर साइकिल गीत तक कई अमूल्य रचनाएं दी हैं।”
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी उदय प्रताप सिंह के योगदान को हमेशा सम्मान देगी। साथ ही, उन्होंने यह भी बताया कि उनकी कविताओं और समाजवादी आंदोलन से जुड़ी डॉक्यूमेंट्री को पार्टी के सोशल मीडिया पेज पर साझा किया जाएगा ताकि युवा पीढ़ी उनसे प्रेरणा ले सके।