समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 20 दिसंबर को विधायक हाजी इरफान सोलंकी से मिलने कानपुर आएंगे। विधायक हाजी इरफान सोलंकी इस वक्त कानपुर जेल में बंद है। जिसको लेकर अखिलेश यादव ने अभी तक चुप्पी साध रखी थी। इस संबंध में उनके या पार्टी की तरफ से कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है। इसके अलावा अखिलेश यादव पार्टी से मीटिंग में निकाय चुनाव की तैयारियों पर चर्चा भी करेंगे।
पिछले दो सप्ताह से जिला जेल में बंद इरफान सोलंकी
समाजवादी पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी पर एक महिला के प्लाट पर जबरन कब्जा करने और मकान को आग के हवाले करने का गंभीर आरोप लगा था। जिसके चलते वह पिछले दो सप्ताह से जेल में बंद हैं। हालांकि पार्टी ने इसे राजनीतिक साजिश करार दी है। पार्टी का कहना है की इससे पहले भी पुलिस कमिश्नर से मिलकर सपा विधायक को झूठे मामले में फंसाने की साजिश की गयी है।
इरफान सोलंकी से मिलने 20 दिसंबर को पहुंचेंगे जेल
पार्टी द्वारा बताया गया की अखिलेश यादव 20 दिसंबर को कानपुर में सीधे सिविल लाइंस स्थित जिला जेल पहुंचेंगे। जहां वो दोपहर में सपा विधायक इरफान सोलंकी से मिलने के बाद पार्टी कार्यकर्ता के सिविल लाइंस स्थित घर जाएंगे। और यहां पहुंचकर पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुलाकात करेंगे। मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव के बाद अखिलेश यादव पहली बार कानपुर आएंगे। जिसके चलते उनका कार्यक्रम तय हुआ है।