Aligarh News : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कोचिंग सेंटर में पढ़ाने वाले शिक्षक पर छात्रा से दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। आरोप है कि आरोपी शिक्षक पिछले 8 महीने से छात्रा के साथ दुष्कर्म कर रहा था। जैसे ही यह पूरा मामला सामने आया लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। इस दौरान लोगों की पुलिस से हाथापाई भी हुई।
बता दें कि स्थानीय लोग इकट्ठा होकर आरोपी शिक्षक को पकड़ने के लिए कोचिंग सेंटर की तरफ गए। यह देख आरोपी ने खुद को कोचिंग सेंटर के अंदर बंद कर लिया। फिर पुलिस आई और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूरा मामला?
यह पूरा मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र से सामने आया है। यहां के सुरेंद्रनगर इलाके में एक कोचिंग सेंटर चलाया जाता है। यहां पढ़ाने वाले शिक्षक पर अपने यहां पढ़ने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का आरोप हैष आरोपी पिछले 8 महीने से छात्रा के साथ गंदी हरकत कर रहा था।
यह भी पढ़ें : संसद सत्र की शुरुआत पर स्वस्थ चर्चा और लोकतंत्र के सम्मान की अपील
जैसे ही मामले का पता स्थानीय लोगों को चला उनका गुस्सा फूट पड़ा। कोचिंग सेंटर के बाहर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। यह देख आरोपी शिक्षक ने खुद को कोचिंग सेंटर के अंदर बंद कर लिया। पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस बल ने किसी तरह भीड़ को नियंत्रित किया और आरोपी शिक्षक को पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं। मामले की जांच की जा रही है।