Police Suicide Case: महिला सिपाही और S O की मौत से उठे सवाल, अलग-अलग घटनाओं में संदिग्ध मौतो से विभाग में मचा हड़कंप

अलीगढ़ में महिला सिपाही और उरई में एसओ की संदिग्ध मौत ने पुलिस विभाग को झकझोर दिया है। दोनों मामलों में मानसिक दबाव, रिश्तों के तनाव और मौजूद पुलिसकर्मियों की भूमिका को लेकर जांच जारी है।

: Uttar Pradesh police suicide cases

Policeman suicide case: अलीगढ़ की घटना,महिला सिपाही की मौत पर उठे सवाल, आगरा जिले की रहने वाली महिला सिपाही हेमलता, जो 2015-16 बैच की थीं, पिछले कुछ समय से अलीगढ़ के रोरावर थाने में आईजीआरएस पटल पर तैनात थीं। वह करीब पांच साल से बन्नादेवी क्षेत्र के जवाहर नगर कॉलोनी में एक रिटायर्ड दारोगा के घर में किराए पर रह रही थीं।

29 नवंबर को उनका शव घर के अंदर लोहे के जाल में लगी नाइलॉन की रस्सी से लटका मिला, जिससे पूरे परिवार में सदमा फैल गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने आत्महत्या की पुष्टि जरूर की, मगर परिवार इस निष्कर्ष को मानने को तैयार नहीं है। कई लोगों ने उनके घर पर एक पुलिस चिह्न वाली बुलेट बाइक से किसी व्यक्ति को आते-जाते देखा था। मृतका के भाई उपेंद्र सिंह का आरोप है कि हेमलता पर शादी के लिए दबाव बनाया जा रहा था और मानसिक प्रताड़ना दी जा रही थी।

शादी का दबाओ या प्रेम में विफल

हेमलता अपने परिवार से कहती थीं कि वह पुलिस विभाग के ही किसी युवक से विवाह करना चाहती हैं। पहले उनकी शादी की बातचीत दारोगा संदीप कुमार से चली, लेकिन उनके तबादले के बाद रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका। रोरावर थाने में पोस्टिंग के बाद उनकी मुलाकात सिपाही कुलवीर वाल्यान से हुई और दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे।

29 नवंबर की दोपहर, हेमलता ने अपने पिता को फोन कर बताया था कि वह चचेरी बहन की शादी में शामिल होने आ रही हैं और साथ में कुलवीर भी होंगे। लेकिन उसी दिन दोपहर बाद रोरावर थाने से फोन आया कि हेमलता ने आत्महत्या कर ली है। परिवार का कहना है कि शादी के दबाव और तनाव के कारण उन्होंने यह कदम उठाया। उनके व्हाट्सऐप स्टेटस में लिखा था कि वह किसी को दुख नहीं देना चाहतीं। छह दिन बाद, भाई की तहरीर पर एक सिपाही और एक दारोगा के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस जांच अब तेज हो गई है।

उरई की घटना: कुठौंद एसओ की मौत रहस्य बनी

उधर जालौन जिले के उरई में शुक्रवार देर रात कुठौंद थानाध्यक्ष अरुण कुमार राय की सर्विस पिस्टल से गोली लगने से मौत हो गई। डीएम और एसपी ने रात में ही मौके पर पहुंचकर आवास, थाने और सीसीटीवी फुटेज की जांच की। उनके सरकारी और निजी मोबाइल फोन भी जब्त कर लिए गए।

पत्नी की तहरीर पर महिला सिपाही पर हत्या का मुकदमा दर्ज

टाइम-लाइन के अनुसार, अरुण राय रात 9:10 बजे तक एक शादी समारोह में बिल्कुल सामान्य दिखाई दिए। थाने लौटने के कुछ देर बाद गोली चलने की आवाज आई। उसी समय वहां मौजूद एक महिला सिपाही ने बाहर आकर स्टाफ को बताया कि एसओ ने खुद को गोली मार ली है। बाद में वह पीछे के रास्ते से निकलती हुई सीसीटीवी में भी दिखीं। एसओ की पत्नी माया राय की तहरीर पर इसी महिला सिपाही के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज हुआ है। अरुण राय शांत, गंभीर और प्रोफेशनल अधिकारी के रूप में जाने जाते थे। उनकी अचानक मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।

Exit mobile version