कौशांबी में विकास भवन स्थित महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी का एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह आउटसोर्सिंग महिला कर्मचारी को साथ अश्लील हरकत करते दिख रहें है। जिसके बाद मामला डीएम सुजीत कुमार तक पहुंचा तो उन्होंने एडीएम न्यायिक की अध्यक्षता में टीम गठित कर मामले में जांच के निर्देश दिये।
महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करता दिख रहा
यूपी के कौशांबी जिले से जिला प्रोबेशन अधिकारी (DPO) का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में सरकारी अधिकारी महिला कर्मचारी के साथ अश्लील हरकत करता दिख रहा है। खबरो के मुताबिक वायरल वीडियो विकास भवन स्थित महिला कल्याण विभाग के जिला प्रोबेशन अधिकारी के दफ्तर का है। जहां महिला कर्मचारी ने प्रोबेशन अधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा की डीपीओ राजनाथ राम अक्सर महिला के साथ इस तरह की हरकत करता है। जिसके चलते उसने डीपीओ से नजर बचाकर इसका पूरा वीडियो बना लिया।पीड़िता ने प्रोबेशन अधिकारी के खिलाफ प्रयागराज के महिला थाने में तहरीर भी दी है।
महिलाओं के प्रदर्शन के बाद DPO को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया
वीडियो के वायरल होते ही डीएम सुजीत कुमार ने न्यायिक जांच एडीएम को सौंपी है। उन्होंने आरोपी अफसर के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की संस्तुति करते हुए शासन को पत्र भेजा है। मंझनपुर पुलिस ने पीड़ित महिला की तहरीर पर केस दर्ज किया है। वहीं, बुधवार दोपहर को महिलाओं ने प्रदर्शन किया, जिसके बाद DPO को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वायरल वीडियो में दिखा रहा है कि महिला कर्मी एक रजिस्टर लेकर डीपीओ राजनाथ राम के पास पहुंची। कुर्सी में बैठे डीपीओ ने महिला कर्मचारी को टच करते हुए उसका हाथ पकड़ लिया और उसके साथ छेड़ – छाड़ करने लगा। जिसके बाद महिला कर्मचारी ने इसका विरोध भी किया। लेकिन डीपीओ ने उसका हाथ नहीं छोड़ा।
डीपीओ अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता था
बताते चलें की पीड़िता प्रयागराज की रहने वाली है और कौशांबी जिले के विकास भवन स्थित महिला एवं बाल विकास विभाग में संविदा पर नौकरी करती है।पीड़ित महिला कर्मचारी ने बताया कि ऑफिस के एक रजिस्टर में कुछ खामियों को ठीक करवाने के लिए वह डीपीओ के पास गई थीं। महिला कर्मचारी ने बताया कि इससे पहले भी डीपीओ अक्सर उसके साथ छेड़छाड़ करता रहता था। जिसके बाद से वह डीपीओ की इन हरकतों से परेशान हो गई थी। इसलिए उसने सोचा कि इस बार डीपीओ का वीडियो ही बना लेगी।
डीपीओ ने आरोपों से किया इनकार
डीपीओ रामनाथ राम ने बताया, “अधिकारी व कर्मचारी के बीच जो संबंध होता है। वही संबंध उनका महिला से है। अन्य किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है। महिला एक दिन हस्ताक्षर के लिए आई थी, लेकिन ऐसी कोई बात नहीं हुई।”