वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलटा, तेल लूटने उमड़े ग्रामीण

अमेठी में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर पलट गया। हादसे के बाद ग्रामीण मौके पर पहुंचकर तेल लूटने लगे। पुलिस ने पहुंचकर भीड़ को हटाया और घायल चालक को अस्पताल भेजा।

Amethi

Amethi tanker accident: उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में मंगलवार सुबह एक हैरान करने वाला नजारा देखने को मिला, जब वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर रिफाइंड ऑयल से भरा एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के पलटते ही आसपास के गांवों में अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण बाल्टी, डिब्बा और बर्तन लेकर मौके पर पहुंच गए और लीक हुए तेल को भरने लगे। घटनास्थल पर तेल लूटने की होड़ मच गई। किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को हटाकर घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे के बाद भी हाईवे पर यातायात सामान्य रहा।

टैंकर पलटते ही मचा हड़कंप, लूटने लगे रिफाइंड ऑयल

मंगलवार सुबह Amethi जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में वाराणसी-लखनऊ हाईवे पर कठौरा के पास एक रिफाइंड ऑयल से भरा टैंकर अनियंत्रित होकर पलट गया। यह टैंकर सुल्तानपुर से लखनऊ की ओर जा रहा था। हादसे की सूचना फैलते ही आस-पास के गांवों के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। ग्रामीणों ने जमीन पर फैले तेल को लूटने के लिए होड़ लगा दी। कोई डिब्बा लेकर आया तो कोई बाल्टी, और कुछ लोगों ने बोतलों तक में तेल भरना शुरू कर दिया।

घायल चालक को कराया गया भर्ती, पुलिस ने हटाई भीड़

हादसे में टैंकर चालक रामराज, जो बाराबंकी के बहादुर हैदरगढ़ का निवासी है, गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही कमरौली पुलिस Amethi तत्काल मौके पर पहुंची और घायल चालक को इलाज के लिए जगदीशपुर ट्रामा सेंटर भेजा गया। Amethi थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि तेल लूट रहे ग्रामीणों को समझाकर हटाया गया और किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं होने दी गई।

वायरल वीडियो ने उठाए सवाल, लापरवाही या मजबूरी?

इस पूरी घटना का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिससे प्रशासन और जनता के बीच यह बहस छिड़ गई कि ऐसी घटनाओं में लूटमार को किस नजर से देखा जाए — कानून का उल्लंघन या आर्थिक मजबूरी? हालांकि, पुलिस की सतर्कता से हालात जल्द ही काबू में आ गए और यातायात भी सामान्य रूप से बहाल कर दिया गया।

यह घटना न केवल एक सड़क हादसे की कहानी है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी और कानून के पालन की एक बड़ी परीक्षा भी।

योगी कैबिनेट के बड़े फैसले.. पूर्व अग्निवीरों को बड़ी सौगात, पुलिस-पीएसी भर्ती में 20% आरक्षण

 

Exit mobile version