Wife’s Brutal Attack on Husband: अमेठी जिले के जगदीशपुर इलाके में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात हुई। पारिवारिक झगड़े के चलते पत्नी ने पहले पति को नशीला पदार्थ पिलाया, फिर उसकी आंख में मिर्च डाल दी। इसके बाद चाकू से कई बार वार करते हुए उसका नाजुक अंग भी काट दिया। गंभीर हालत में पीड़ित को जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से उसे एम्स रायबरेली भेज दिया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।
आधी रात में हुई वारदात
मंगलगंज मजरे कचनाव गांव के रहने वाले 38 वर्षीय अंसार अपने कमरे में हारीमऊ गांव की रहने वाली दूसरी पत्नी नाजनी के साथ सो रहे थे। सुबह करीब तीन बजे नाजनी ने पहले पति की आंख में मिर्च डाल दी, फिर चाकू से कई वार किए। इसी दौरान उसने उसका नाजुक अंग भी अलग कर दिया।
शोर सुनकर पहुंचे परिजन
हमले के दौरान अंसार की चीख-पुकार सुनकर घर के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपी पत्नी कमरे से बाहर निकलते ही भाग गई। इसके बाद परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस को बुलाकर अंसार को अस्पताल पहुंचाया।
पहली शादी से नहीं थी संतान
पीड़ित के भाई सूफियान ने बताया कि अंसार की पहली शादी 14 साल पहले अयोध्या जिले के इटौंजा गांव की शब्तुन से हुई थी। लेकिन संतान न होने के कारण आठ महीने पहले अंसार ने नाजनी से दूसरी शादी कर ली। दूसरी पत्नी आए दिन उसे धमकाया करती थी। शनिवार रात भी दोनों में विवाद हुआ था। इसी डर से अंसार देर रात तक जागते रहे, लेकिन नींद आने पर यह घटना घट गई।
पुलिस ने दर्ज किया केस
थाना प्रभारी विधान चंद यादव ने बताया कि घायल के भाई की शिकायत पर आरोपी पत्नी के खिलाफ गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी फिलहाल पुलिस हिरासत में है और पूछताछ के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।