Ayodhya: प्राण-प्रतिष्ठा के बाद पहली बार अमिताभ बच्चन पहुंचे अयोध्या, ज्वेलरी शोरूम का करेंगे उद्घाटन

Amitabh Bachchan in Ayodhya

Ayodhya: सदी के महानायक कहे जाने वाले अमिताभ बच्चन आज यानी की 9 फरवरी को अयोध्या Ayodhya पहुंच चुके है. अमिताभ एक कार्यक्रम में शामील होने के लिए अयोध्या पहुचे हैं. एक ज्वेलरी स्टोर की ओपनिंग कार्यक्रम में पहुंचेंगे. प्राण प्रतिष्ठा के 19 दिन बाद एक बार फिर बिग बी रामलला के दरबार में दर्शन करने के लिए हाजिर हो गए है. इसके पहले अमिताभ बच्चन 22 जनवरी को रामलला के प्राण-प्रतिष्ठा के लिए अयोध्या Ayodhya आएं थे.

रामलला के किए दर्शन

अमिताब बच्चन Amitabh Bachchan अयोध्या पहुचं कर भगवान श्रीराम के दर्शन करने के लिए मध्य गेट नंबर 11 से राम जन्म भूमि परिसर में प्रवेश किया. उनकी सुरक्षा के लिए उत्तम प्रबंध किया गया था साथ भारी सुरक्षाकर्मी वहां उनके साथ मौजूद थे. जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने रामलला की पूजा-अर्चना की और मुख्य अर्चक आचार्य सत्येन्द्र दास ने उनका स्वागत किया और ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा भी उनका स्वागत किया गया. प्रभु के दर्शन के बाद बिग बी मंडलायुक्त आवास पर पहुचं चुके है.

अयोध्या आएंगे श्रीलंका के सांसद

श्रीलंका Srilanka के पूर्व राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे के बेटे सांसद नमल राजपक्षे 9 फरवरी को राम जन्म भूमि पर पहुंचने वाले है और वहां पहुचं कर रामलला के दर्शन करेंगे. इसके पहले 7 फरवरी को सूरीनाम के सांसदों ने अयोध्या मे आकर रामलला के दर्शन किए थे. श्रीलंका के सांसद लक्ष्मण नमल राजपक्षे दिल्ली से अयोध्या महर्षि वाल्मीकि हवाई अड्डा लगभग दोपहर 1.15 बजे पहुचेंगे. राम जन्म भूमि पर आने वाले पहले श्रीलंका के सांसद होंगे.

यह भी पढ़े: Uttar Pradesh: हिंदू पक्ष ने रशीद के मकबरे को शिव मंदिर होने का किया दावा, ASI सर्वें का कोर्ट ने दिया आदेश

5 किमी तक पैदल चल रहें श्रद्धालू

अयोध्या में यातायात प्रतिबंध होने के कारण श्रद्धालुओं को 4 से 5 किलोमीटर तक पैदल चलने पर रामलला के दर्शन हो रहे हैं. चार पहिया वाहनों के लिए टेढ़ी बाजार और हनुमान गुफा पर पार्किंग बनाई गई है. यहां से उन्हें रामलला के दर्शन के लिए पैदल ही जाना होता है. टेढ़ी बाजार से राममंदिर की दूरी लगभग 2 किलोमीटर है जबकि हनुमान गुफा से लगभग 3 किलोमीटर है. ऐसे में श्रद्धालुओं को 4 से 5 किलोमीटर तक पैदल चलना ही पड़ता है. टेढ़ी बाजार से रामपथ तक ई-बसों की सुविधा पर रोक लगा दी गई है.

Exit mobile version