Aparna Yadav Controversy: उत्तर प्रदेश की राजनीति में उभरता नाम और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव शुक्रवार को अचानक सुर्खियों में आ गईं। यह मामला तब सामने आया, जब वह हरिद्वार में गंगा स्नान के लिए पहुंचीं और वहां मीडिया से उनकी तीखी बहस हो गई। तलाक की चर्चाओं के बीच इस घटना ने न सिर्फ मीडिया का ध्यान खींचा, बल्कि सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं।
बसंत पंचमी के मौके पर अपर्णा यादव सात लोगों की सुरक्षा टीम के साथ हरिद्वार पहुंचीं। वह उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस में ठहरी थीं। वहां से करीब 500 मीटर दूर स्थित VIP घाट पर वह गंगा स्नान करने गईं। उसी दौरान कुछ पत्रकार घाट पर पहुंच गए। हालांकि, जब मीडिया वहां पहुंची, तब तक अपर्णा स्नान कर बाहर आ चुकी थीं।
मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार
जैसे ही पत्रकारों ने उनसे तलाक से जुड़े सवाल पूछे, अपर्णा नाराज हो गईं। उन्होंने मीडिया से बातचीत करने से साफ इनकार कर दिया। इसी दौरान उन्होंने आरोप लगाया कि स्नान के समय उनकी तस्वीरें जबरदस्ती ली जा रही हैं। उन्होंने सुरक्षा कर्मियों से कहा कि इन लोगों की फोटो ली जाए। उनका कहना था कि उनकी निजी गरिमा का उल्लंघन किया जा रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम के दौरान VIP घाट पर कुछ समय के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। अपर्णा के गुस्से और मीडिया के लगातार सवालों के बीच सुरक्षा टीम ने तुरंत मोर्चा संभाला। उन्हें छाते की आड़ में वहां से सुरक्षित निकाला गया, ताकि स्थिति और न बिगड़े। इस घटना के बाद यह सवाल भी उठने लगे कि सार्वजनिक जीवन में रहने वाले नेताओं की निजी सीमाएं कहां तक होनी चाहिए।
तलाक विवाद पर दी सफाई
तलाक विवाद के चौथे दिन अपर्णा यादव ने खुद सामने आकर सफाई दी। उन्होंने कहा कि उनके और उनके पति प्रतीक यादव के बीच सब ठीक है। उनके मुताबिक, कुछ लोग जानबूझकर रिश्तों में दरार डालने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने इसे एक सोची-समझी साजिश बताया और कहा कि यह सिर्फ निजी मामला नहीं, बल्कि इसके पीछे राजनीतिक और सामाजिक कारण भी हो सकते हैं।
अपर्णा ने साफ कहा कि वह मानसिक रूप से मजबूत हैं और अफवाहों से डरने वाली नहीं हैं। उन्होंने यह भी कहा कि उनका फोकस अपने काम और सामाजिक गतिविधियों पर है, न कि बेबुनियाद चर्चाओं पर।
कैसे शुरू हुआ यह विवाद
इस विवाद की शुरुआत 19 जनवरी को हुई थी, जब प्रतीक यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर की। उन्होंने इंस्टाग्राम पर तलाक की बात लिखते हुए अपर्णा पर कई गंभीर आरोप लगाए। इस पोस्ट के सामने आते ही मामला और तूल पकड़ गया और सोशल मीडिया से लेकर राजनीतिक गलियारों तक चर्चा होने लगी।
अपर्णा यादव का हरिद्वार दौरा और मीडिया से हुआ यह टकराव फिलहाल चर्चा का बड़ा विषय बना हुआ है। यह मामला केवल एक पारिवारिक विवाद तक सीमित नहीं दिख रहा, बल्कि राजनीति और निजी जीवन के बीच की रेखा पर भी कई सवाल खड़े कर रहा है।
