Apple Jihad: थूक मिलाकर सेब बेचने की साजिश? सोशल मीडिया पर ‘Apple Jihad’ का दावा

Apple Jihad :  आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ‘जिहाद’ को लेकर चर्चा होती रहती है। इसी बीच 'एप्पल जिहाद' का ये नया दावा सामने आया है, जहां कुछ लोग सेब में थूक...

Apple Jihad : “एन एप्पल ए डे कीप्स द डॉक्टर अवे”—इस कहावत को आपने कई बार सुना और पढ़ा होगा, और बहुत से लोग इसे अपनी दिनचर्या में भी अपनाते हैं। सेब खाने के फायदों को देखते हुए डॉक्टर भी इसकी सलाह देते हैं। लेकिन कल्पना कीजिए कि अगर किसी ने आपको बीमार करने की नीयत से सेब में कोई मिलावट की हो, तो क्या होगा? हाल ही में सोशल मीडिया पर इस तरह का दावा सामने आया है कि ‘थूक मिले सेब’ के जरिए लोगों को बीमार करने की साजिश रची जा रही है। इसे ‘एप्पल जिहाद’ का नाम दिया गया है, और इससे जुड़े पोस्ट्स तेजी से वायरल हो रहे हैं।

Apple Jihad वायरल

आजकल सोशल मीडिया पर तरह-तरह के ‘जिहाद’ को लेकर चर्चा होती रहती है। कभी नाले के पानी से सब्जियां धोने की खबरें सामने आती हैं, तो कहीं पेय पदार्थ में अशुद्ध चीजें मिलाने का दावा किया जाता है। तंदूरी रोटी बनाने में थूक मिलाने या दूध में मिलावट करने जैसी घटनाएं भी वायरल होती रहती हैं। इसी बीच ‘एप्पल जिहाद’ का ये नया दावा सामने आया है, जहां कुछ लोग सेब में थूक या किसी प्रकार का विषाक्त पदार्थ मिलाने का आरोप लगा रहे हैं।

जिहाद का नया तरीका

एक मिनट के इस वीडियो में दावा किया गया है कि सेब में किसी प्रकार का जहर इंजेक्ट किया गया है और इसे स्टीकर से ढंक दिया गया है। वीडियो कैप्शन में लिखा गया है, “क्या यह जिहाद का नया तरीका है? खरीदने से पहले सावधानी बरतें।” इस वीडियो को अब तक एक मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और इसे हजारों लाइक्स और कमेंट्स मिल चुके हैं।

Exit mobile version